Phone tips : फोन की स्टोरेज बार बार फुल होने से हैं परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स
NEWS HINDI TV, DELHI : स्मार्टफोन की ज़रूरत आए दिन बढ़ती जा रही है. फोटो क्लिक करने के लिए अब कैमरे का दौर जा चुका है, और इसी कारण फोन से फोटो क्लिक होते-होते स्टोरेज (storage) भरने लगती है. इसके अलावा ज़रूरी डॉक्यूमेंट को भी हम फोन में ही रखने लगे हैं ताकि ज़रूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कहीं भी किया जा सके. यूज़र्स की ज़रूरत को देखते हुए अब कंपनियां भी 1टीबी स्टोरेज तक के फोन लॉन्च करने लगी हैं. फोन की स्टोरेज (storage) सिर्फ हमारे डेटा से ही नहीं फुल होती है, बल्कि फोन और उसमें मौजूज ऐप्स को मिलने वाले अपडेट्स भी स्टोरेज का इस्तेमाल करती हैं.
लेकिन जब फोन की स्टोरेज (storage) भर जाती है तो न फोटो क्लिक हो सकती है और न ही ही कोई बड़ा डेटा उसमें स्टोर किया जा सकता है. ऐसे में फोन बार-बार पॉप अप दिखाता है कि फोन की स्टोरेज (storage) फुल हो गई है. कई लोग बहुत परेशान होते हैं कि और सोचते हैं कि क्या उनको अब नया फोन खरीदना पड़ेगा. लेकिन बता दें कि आपको टेंशन लने की ज़रूरत नहीं है.
ऐसा इसलिए क्योंक आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप फोन की स्टोरेज (storage) को खाली कर सकते हैं. अगर आप Google फोटो से बैकअप लेते हैं, तो आप अपने फोन या टैबलेट पर मौजूद फोटो को डिलीट कर दें. जब आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट हो तो आप ऐप में बैकअप की गई फोटो को देख सकते हैं. इसके अलावा अगर लग रहा है कोई फोटो काम की नहीं है तो उसे तुरंत फोन से डिलीट कर देना चाहिए.
कई बार हम फोन में फिल्में डाउनलोड (download) करके रख लेते हैं और देखने के बाद उसे डिलीट करना भूल जाते हैं. ऐसा आपके साथ भी है तो फाइल मैनेजर चेक कर लें और कोई फालतू डाउनलोड (download) दिख जाए तो उसे डिलीट करके फोन में जगह बना लें.
आपको आमतौर पर ऐप्स बंद करने की ज़रूरत नहीं होती है. लेकिन अगर कोई ऐप नहीं चल पा रहा है तो उसे फोर्स स्टॉप करके बंद कर दें. इतना ही नहीं अगर आपको लगता है कि आप किसी ऐप को इस्तेमाल नहीं करते हैं तो बेहतर होगा कि आप उस ऐप को फोन से हटा दें.
ऐप के कैशे और डेटा को लगातार क्लियर करते रहना चाहिए जिससे कि फोन की स्टोरेज (storage) पर लोड न पड़े. कैशे को फोन की सेटिंग में जाकर किया जा सकता है.