News hindi tv

Swift 1.5 लाख रुपये और 1.20 लाख रुपये में मिल रही वैगनआर, खूब खरीद रहे लोग

cheapest cars : अगर आप भी कार खरीदने के बार में सोच रहे हैं। और अगर अपने बजट के अनुसार बेहद कम कीमत में कार खरीदना चाहते हैं। तो यह खबर आपके काम की हैं। दरअसल, आज हम आपको ऐसी दो कारों के बारे में बातने जा रहे हैं। जिसे आप कम कीमत में अपने घर ला सकते हैं। जानिए इन कारों के बारे में...
 | 
Swift 1.5 लाख रुपये और 1.20 लाख रुपये में मिल रही वैगनआर, खूब खरीद रहे लोग

NEWS HINDI TV, DELHI : इस समय गर्मी बढ़ रही है, इसलिए दोपहिया वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। वहीं कार मालिकों को कम से कम गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा. नई कार खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन सेकेंड हैंड कारें (second hand cars) बाजार में आसानी से मिल जाती हैं।

अगर समझदारी से डील करें तो आपको कम कीमत में अच्छी और साफ सुथरी कार मिल जायेगी। यहां हम आपको मारुति true value पर मिल रही कुछ अच्छी पुरानी कारों (old cars) के बारे में जानकारी दे रहे हैं।


1.20 लाख में WagonR तो 1.60 लाख में Swift

Maruti True Value पर इस समय साल 2011 की एक वैगन-आर (Wagon R LXI) उपलब्ध है। कार कुल 96,272 किलोमीटर तक चली है। यह 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है।


लेकिन यह कार चार बार पहले ही बिक चुकी है। कार आपको सफ़ेद कलर में मिलेगी। फिलहाल यह कार अलवर में खड़ी है और इसकी डिमांड 1.20 लाख रुपए रखी है।


1.60 लाख में स्विफ्ट:

True Value पर ही इस समय एक स्विफ्ट (Swift VXI) कार उपलब्ध है, जिसकी डिमांड इस समय 1.60 लाख रुपए है।  यह 2011 का मॉडल है। कार कुल 1,42,566 किलोमीटर तक चली है। यह दो बार पहले ही बिक चुकी है।


दिल्ली में यह कार उपलब्ध है। कार आपको सफ़ेद कलर में मिलेगी। इन दोनों कारों की अधिक जानकारी के लिए आप True Value पर संपर्क कर सकते हैं।
Used कार खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान रखें


एक सेकंड हैंड  कार खरीदते समय आपको उसके सभी पेपर्स की जांच करनी चाहिए। बिना चेक किये डील फाइनल न करें। इसके अलावा पिछले 2-3 साल में नो क्लेम बोनस को भी चेक करें। सभी पेपर्स ओरिजिनल ही देखें।


गाड़ी को चलाकर जरूर देख ले ताकि आपको अंदाजा लग जाएगा कि गाड़ी कही है या नहीं। अगर कार में कोई शोर सुनाई दे या इंजन से आवाज़ आये तो ऐसे डील न करें।