News hindi tv

Tata EV : एक बार फुल चार्ज करने पर 421km तक चलेगी टाटा की ये नई इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत व फीचर्स

Tata Punch EV : आज के समय में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार का दबदबा है। प्रत्येक कार निर्माता कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर रही है। ऐसे में टाटा मोटर्स अपनी नई इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लॉन्च कर चूकी है। आपको बता दें कि इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होने वाली है। टाटा का ये  पंच इलेक्ट्रिक वर्जन मार्केट में धूम मचा देगा।

 | 
Tata EV : एक बार फुल चार्ज करने पर 421km तक चलेगी टाटा की ये नई इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत व फीचर्स

NEWS HINDI TV, DELHI : आज के समय में इंडियन इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टाटा मोटर्स (TATA Motors) का राज चल रहा है. नेक्सन ईवी, टिगोर ईवी और टियागो ईवी के बाद अब टाटा ने पंच भी इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर दिया है. टाटा मोटर्स ने पंच ईवी (Punch EV) को 10.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जो 14.49 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) तक जाती है. पंच ईवी के लिए प्री-बुकिंग कंपनी की वेबसाइट, टाटा मोटर शोरूम और Tata.ev डीलरशिप पर 21,000 रुपये की टोकन अमाउंट से शुरू हो गई है. इस माइक्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी (micro electric suv) की डिलीवरी 22 जनवरी 2024 से शुरू होगी. पंच ईवी को स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ जैसे पांच ट्रिम्स में पेश किया गया है.


पावरट्रेन (Powertrain)


TATA Motors ने पंच ईवी (TATA Punch EV) में अलग-अलग मोटर स्पेक्स के साथ दो बैटरी ऑप्शन दिए हैं. इसके स्टैंडर्ड वर्जन में 25kWh पैक और लॉन्ग रेंज (LR) वर्जन में 35kWh बैटरी यूनिट है, जो क्रमश: 315 किमी और 421 किमी की ARAI-रेटेड रेंज देते हैं. पहले वाले में 60kW परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस AC मोटर मिलती है, जो 114 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. वहीं, पंच ईवी के लॉन्ग रेंज डेरिवेटिव में 90kW PMS AC मोटर मिलती है, जो 190 Nm पीक टॉर्क देती है.

परफॉर्मेंस (Performance)


TATA Punch EV की परफॉर्मेंस की बात करें तो ऑल-इलेक्ट्रिक पंच का एलआर वेरिएंट 9.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार (TATA​​​​​​​ Punch EV Range) पकड़ सकता है. इसकी टॉप स्पीड 140 किमी प्रति घंटा है. LR वेरिएंट में तीन ड्राइव मोड- इको, सिटी और स्पोर्ट भी मिलते हैं. प्रत्येक ड्राइव मोड में 4 लेवल रिजनरेशन है.


इसमें स्टैंडर्ड रेंज वर्जन को केवल 3.3kW AC चार्जर के साथ पेश किया गया है जबकि LR वर्जन के खरीदार अतिरिक्त 50,000 रुपये का भुगतान करके 7.2kW AC चार्जर ले सकते हैं. 50kW DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके इसे 56 मिनट में 10% से 80% तक फास्ट चार्ज किया जा सकता है.


फीचर्स (Features)


TATA​​​​​​​ Punch EV में बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट है. इसमें पूरी तरह से डिजिटल 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंटेशन, टच-सेंसिटिव एचवीएसी कंट्रोल और टाटा का नया दो-स्पोक इल्यूमिनेटेड टाटा (TATA​​​​​​​ Punch EV Features) लोगो वाला स्टीयरिंग व्हील मिलता है. इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, हरमन ऑडियो सिस्टम, कॉर्नरिंग फ़ंक्शन के साथ एलईडी फॉग लैंप, एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स भी हैं.