News hindi tv

लड़की को नहीं मिला सपनों का राजकुमार, बैनर पर लिख घूमने लगी गली-गली

Looking For A Husband : सभी लड़कियों को एक अच्छे और सच्चे पति की तलाश होती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताएंगे जिसने एक बैनर पर दिखा ‘Looking for a husband’ और गली-गली घुमने लगी आइए नीचे खबर में जानते है इस लड़की के बारे में कौन है कहा से है.......

 | 
लड़की को नहीं मिला सपनों का राजकुमार, बैनर पर लिख घूमने लगी गली-गली

NEWS HINDI TV, DELHI : एक उम्र के बाद लोग अकेले अपनी लाइफ जीते-जीते परेशान हो जाते हैं और खुद के लिए एक अच्छे पार्टनर की तलाश में जुट जाते हैं. हालांकि ये काम भी कोई आसान नहीं होता है. इसके लिए भी खासी मशक्कत करनी पड़ती है. जो लकी हैं, उन्हें आसानी से पार्टनर मिल जाता है लेकिन जिन लोगों को इसमें ज़रा वक्त लगता है, वो पार्टनर ढूंढने के अलग-अलग तरीके अपनाते हैं.

आपने लोगों को मैट्रिमोनियल साइट (matrimonial site)के ज़रिये या फिर डेटिंग ऐप्स (dating apps)के ज़रिये पार्टनर की तलाश करते हुए देखा या सुना होगा.

कई बार पार्टियों या किसी सोशलाइज़ेशन के दौरान मिस्टर या मिसेज़ राइट मिल जाते हैं. जिन्हें यहां भी कामयाबी हासिल नहीं होती है, वो लोग क्रिएटिव चीज़ें करते हैं, जैसा कि एक अमेरिकन लड़की(american girl) ने किया है.


बैनर लेकर ढूंढ रही है पति.....


Looking For Husband : न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुातबिक कैरोलिना गीट्स (Karolina Geits) नाम की लड़की अपने लिए पति की तलाश कर रही है. मैनहटन की रहने वाली कैरोलिना को पति तो चाहिए, लेकिन वो किसी डेटिंग ऐप या मैट्रिमोनियल साइट पर उसकी तलाश नहीं कर रही हैं.

कैरोलिना का कहना है कि उसने अब तय किया है कि वो ये काम अपने हाथों में लेगी. इसके लिए उसने बाकायदा एक बैनर बनाया है, जिसमें लिखा है- ‘Looking for a husband’. 5 फीट 9 इंच की खूबसूरत ब्यूटी एनफ्लुएंसर के चाहने वाले यूं तो बहुत हैं, लेकिन उसे अपने सपनों के राजकुमार का इंतज़ार है.

अलग-अलग जगहों पर कर रही है तलाश.....

Search For Husband : लड़की का कहना है कि वो अपने हाथ में ये पोस्टर रखेगी, तो यूनिवर्स इसे देखेगा और जानेगा कि मुझे असल में क्या चाहिए. उसके पोस्टर लिए हुए कई वीडियो वायरल हो रहे हैं,

जिसमें वो ग्लैमरस मेकअप और ड्रेसेज़ के साथ अपने पति या फिर प्रेमी की तलाश में है. उसे एक खूबसूरत आदमी चाहिए, जिसकी आत्मा भी सुंदर हो. फिलहाल वो एक शख्स के साथ बातचीत कर रही है लेकिन उसकी तलाश अभी पूरी नहीं हुई है.