News hindi tv

घर को बना रखा था Hotel, लड़कियों से करवाया जाता था गंदा धंधा

उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक इलाके में पुलिस के पास किसी ने शिकायत दर्ज करवाई थी। कि एक शख्स अपने घर में लड़कियों को लाता है और गलत काम करवाता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर  पर युवक के घर छापेमारी की। जानिये पूरा मामला-

 | 
घर को बना रखा था Hotel, लड़कियों से करवाया जाता था गंदा धंधा

NEWS HINDI TV, DELHI : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के एक रिहाइशी इलाके में एक व्यक्ति ने अपने घर को होटल में बदल दिया और उसने ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म ऑयो का सहारा लिया। जैसे ही होटल कार्यान्वित हुआ, आसपास के लोगों ने शिकायत की क्योंकि उन्हें इसके साथ ही कई गड़बड़ लगने लगी। यह आरोप था कि होटल में गलत काम भी हो रहा है।

पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना के आधार पर इस होटल पर छापा मारा और मौके पर सात युवकों और युवतियों को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पता चला कि होटल के मैनेजर के मोबाइल में स्कूल और कॉलेज की लड़कियों की फोटों का संग्रह था। होटल पुलिस चौकी से केवल 200 मीटर की दूरी पर स्थित था।

मेरठ के टीपिनगर थाना क्षेत्र के वेदव्यासपुरी चौकी के पास स्थित 'युवी इन' नामक होटल पर पुलिस ने छापा मारा। यहां तक कि एनजीओ मिशन रेस्क्यू की टीम ने तीन महीने से होटल की निगरानी की थी। इस प्रक्रिया में, राजेंद्र सिंह ने ऑनडिमैंड होटल में बुलाई जाने वाली लड़कियों की जानकारी भी दी थी।


होटल पर छापा मारते समय, सीओ ब्रह्मपुरी सुचिता सिंह ने एक दलाल सहित होटल के संचालक और चार युवतियों को गिरफ्तार किया। आसपास के क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वेदव्यासपुरी में कई ऐसे होटल खुल चुके हैं जिनसे क्षेत्र में रहने वालों की समस्या बढ़ गई है। इन्होंने यह भी बताया कि मामले की शिकायत पुलिस से की जाती है, लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। छापा मारते समय आसपास के होटलों में भगदड़ मच गई थी।

मिशन रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के प्रेसिडेंट राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि छापा मारते समय वे मौजूद थे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मेरठ में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के रैकेट की सूचना भी आ रही है और उनकी टीम इस पर काम कर रही है। सीओ के साथ मिलकर होटल पर छापा मारते समय, आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, होटल के मैनेजर के मोबाइल में लड़कियों की कई फोटों की भी जानकारी मिली है, जिन्हें उन्होंने ऑनडिमैंड होटल में बुलाने के लिए इस्तेमाल किया था, जिसके बदले में उन्हें भाड़ा देना पड़ता था। छापा मारते समय पुलिस ने दो लड़कियों की रेस्क्यू भी करवाई।