News hindi tv

20 हजार सस्ते मिल रहे है Realme के ये 6 स्मार्टफोन, जानिए

Realme SmartPhone : अगर आप भी रियलमी के स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए खास है आज हम आपको इस खबर में Realme के 6 स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे है जो आपको 20 हजार रुपये डिस्काउंट पर मिल रहे है आइए नीचे खबर में जानते है इन SmartPhone के बारे में....

 | 
20 हजार सस्ते मिल रहे है Realme के ये 6 स्मार्टफोन, जानिए

NEWS HINDI TV, DELHI : SmartPhone कंपनी Realme ने आज ‘रियलमी 5जी सेल’(‘Realme 5G Sale’) की घोषणा की है। ये सेल Realme। कॉम(COM), फ्लिपकार्ट(Flipkart), अमेजन (Amazon)पर लगाई गई है।

इस सेल में रियलमी के 5G स्मार्टफोन्स पर 20,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। बता दें कि अब तक, रियलमी ने 33 5जी SmartPhone लॉन्च किए हैं और इस सेल में ये इन सभी SmartPhone को सस्ते में बेचने वाला है। रियलमी की ये सेल 11 से 17 सितंबर तक चलेगी।

कंपनी अपनी कई SmartPhone सीरीज जैसे कि रियलमी 11 प्रो सीरीज 5जी(Realme11 Pro Series 5G), रियलमी 11 सीरीज 5जी(realme 11 series 5g), रियलमी C सीरीज(realme c series), रियलमी GT सीरीज (realme gt series)पर कई ऑफर्स दे रहा है। इसके साथ ही इनमें कूपन छूट(coupon discount), बैंक ऑफर(bank offer), एक्सचेंज ऑफर(exchange offer), नो कास्ट ईएमआई(no cost emi) जैसे कई ऑफर शामिल हैं।

Realme के इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी बम्पर छूट 

realme GT 2 Pro......

Realme : रियलमी के GT 2 Pro के 8GB+128GB और 12GB+256GB दोनों वैरिएंट को आप रियलमी की 5G टेलीफोन सेल में 20,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।

बेस वैरिएंट जिसका एमआरपी 49,999 रुपये है वो सेल में 29,999 रुपये का मिल रहा है। वहीं हाई वैरिएंट जिसका एमआरपी 57,999 रुपये है वो 37,999 रुपये में बेचा जा रहा है।


Realme 11 Pro+ 5G....


रियलमी के 8GB+256GB वैरिएंट का एमआरपी 27,999 रुपये है। लेकिन सेल के दौरान आपको ये टेलीफोन 24,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके साथ ही 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिलेगा।


realme 11 5G.....


realme 11 5G के 8GB+128GB वैरिएंट का एमआरपी 18,999 रुपये है। सेल के दौरान आपको ये टेलीफोन 17,499 रुपये में बेचा जाएगा।


realme 11x 5G......


realme 11 5G के 6GB+128GB वैरिएंट का एमआरपी 14,999 रुपये है। इसे सेल के दौरान 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।


realme C55.....


रियलमी C55 के 4GB+64GB वैरिएंट पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है ये टेलीफोन आपको सेल में 9999 रुपए का मिलेगा।


realme C53.....


realme C53 के 6GB+64GB वैरिएंट का एमआरपी 10,999 रुपये है। सेल के दौरान आप इसे 9999 रुपये में खरीद सकते हैं।