News hindi tv

ये हैं देश की 4 सबसे सस्ती बाइक, 110 किलोमीटर की माइलेज और 40 हजार से भी कम कीमत

Best cheapest bikes : आज हम बाइक लावर्स के लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं। दरअसल, आज हम आपको देश की 4 सबसे कम कीमत वाली कारों के बारे में बताने वाले हैं। तो अगर आप भी कम कीमत में 110 किलोमीटर की माइलेज देने वाली बाइक की तलाश में हैं। तो चेक करे इन 4 सस्ती बाइक्स (desh ki 4 sabse sasti bikes) की पूरी डिटेल...
 | 
ये हैं देश की 4 सबसे सस्ती बाइक, 110 किलोमीटर की माइलेज और 40 हजार से भी कम कीमत

NEWS HINDI TV, DELHI : अगर आप ऑफिस जाने के लिए ऐसी बाइक की तलाश में हैं जिसका स्टाइल भी अच्छा हो, माइलेज भी बेहतर हो और कीमत भी कम हो तो हम आपके लिए चार ऐसी शानदार बाइक लेकर आए हैं जो आपके लिए बेहद किफायती साबित हो सकती हैं। इतना ही नहीं, इनकी रनिंग कॉस्ट और मेंटेनेंस भी काफी (4 sabse sasti bike) कम रहती है। आइए जानते हैं इन बाइक्स के बारे में...


1. TVS XL100-


टीवीएस की मोपेड बाइक XL100 खूब पसंद की जा रही है। इस बाइक को पर्सनल और बिजनेस के लिए इसका इस्तेमाल किया किया जाता है। इस बाइक की उत्तर प्रदेश में एक्स-शो रूम कीमत 39900 रुपए से शुरू होती है। TVS XL 100 में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी वाला 99.7 cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 4.3 bhp की पावर और 6.5 Nm का टार्क देता है। ARAI के मुताबिक ये बाइक 80 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है। इसका कर्ब वजन 89 किलोग्राम है जबकि इसका पे-लोड 130 किलोग्राम है। यानी आप इसमें काफी सामान भी लोड कर सकते हैं। यह एक हैवी ड्यूटी मशीन है।


2. Bajaj CT110X-

बजाज की CT110X अपने बोल्ड लुक की वजह से ग्राहकों को पसंद आ रही है। इस बाइक में 115.45 cc का इंजन लगा है जो  8.6 PS की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह बाइक किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट से लैस है बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है। एक लीटर में यह बाइक 70-72 kmpl की माइलेज दे सकती है। इस बाइक रियर में एक कैरियर दिया गया है, जहां आप अपना सामान रख सकते हैं। बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 67,322 रुपये है।


3. Hero HF 100-

हीरो मोटोकॉर्प की HF 100 एक सस्ती और टिकाऊ बाइक है। ARAI के मुताबिक यह बाइक 83 kmpl तक की माइलेज निकाल सकती है। इस बाइक में 97.2cc का इंजन दिया है, जो कि 8.36 PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक के फ्रंट और रियर व्हील्स में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 54,962 रुपये से शुरू होती है।


4. TVS Sport-

यह अपने सेगमेंट की सबसे स्पोर्टी डिजाइन में आती है। इसमें 110cc का इंजन लगा है जोकि 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के मुताबिक इस बाइक ने माइलेज का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। रिकॉर्ड के मुताबिक TVS Sport एक लीटर में 110.12 kmpl की माइलेज देती है। बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है। TVS Sport की कीमत 61,500 रुपये से शुरू होती है।