News hindi tv

इस कॉम्पैक्ट SUV ने मारी बाजी, Tata Nexon और Creta रह गई पीछे

Best Selling SUV : दरअसल, SUV कारों की लगातार बढ़ती डिमांड़ को देख आए दिन भारतीय कार बाजार में कार कंमनियां अपनी नई - नई शानदार फीचर्स वालों कारों को लॉन्च कर रही हैं। और हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला हैं कि इस कॉम्पैक्ट SUV ने ग्राहकों के दिलों पर राज कर लिया हैं । और Tata Nexon और Creta पीछे रह गई हैं। अगर आप भी हाल ही में SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं। तो एक बार इस कॉम्पैक्ट SUV की कीमत और खासियत के बारे में जरूर जान लें...
 | 
इस कॉम्पैक्ट SUV ने मारी बाजी, Tata Nexon और Creta रह गई पीछे

NEWS HINDI TV, DELHI: कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट के लिए फरवरी का सेल डेटा सामने आ गया है. इस बार लिस्ट में Tata Nexon की जगह खिसकर नीचे आ गई है. यानी इस SUV का दबदबा कम हो गया है. क्योंकि, फरवरी 2024 में Nexon नंबर से फिसलकर 3 नंबर पर शिफ्ट हो गई है. जबकि, सेगमेंट में Hyundai Creta ने नंबर 2 की पोजिशन को हासिल किया है. लेकिन, नंबर 1 पर कौन है? अगर आप इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं. तो आपको बता दें कि ये मॉडल मारुति की Brezza है.

फरवरी 2024 में Brezza के टोटल 15,765 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि क्रेटा के इस महीने 15,276 यूनिट्स बिके. इन दोनों के बीच 489 यूनिट का फर्क रहा. वहीं, Nexon के फरवरी में 15 हजार से भी कम यूनिट बिके. इस मॉडल को फरवरी के महीने में 14,395 ग्राहक मिले. तुलनात्मक तौर पर जनवरी की बात करें तो जनवरी 2024 में Nexon के 17,182 यूनिट्स, Brezza के 15,303 यूनिट्स और Creta के 13,212 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

Brezza के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स:

Brezza में न्यू जनरेशन 1.5-डुअल जेट WT इंजन मिलता है. ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है. इस इंजन में 6-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है. ये इंजन 103Bhp की पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के दावे के मुताबिक न्यू ब्रेजा का मैनुअल वेरिएंट 20.15 Kmpl और ऑटोमैटिक वेरिएंट 19.80Kmpl की माइलेज ऑफर करता है. इसे LXi, VXi, ZXi और ZXi वेरिएंट में आता है.

इस  के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें 360 डिग्री कैमरा, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग डॉक और कई कनेक्टिंग फीचर्स भी मिलते हैं. सेफ्टी के लिए इसमें 6 तक एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं.