News hindi tv

ये दमदार माइलेज वाली New Swift होगी इस दिन लॉन्च, जानिए कितनी होगी कीमत

upcoming car : आपको बता दें कि मार्केट में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों का दबदबा हैं। और मारुति सुजुकी की कारों ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना रखी हैं। दरअसल, कंपनी अपनी नई शानदार फीचर्स वाली New Swift को मार्केट में पेश करने जा रही हैं। और ये कार दमदार माइलेज भी देगी। जानिए इस कार की कीमत से जुड़ी पूरी डिटेल...
 | 
ये दमदार माइलेज वाली New Swift होगी इस दिन लॉन्च, जानिए कितनी होगी कीमत

NEWS HINDI TV, DELHI: भारतीय बाजार में कई नई कार लॉन्च होने वाली हैं। इसमें हैचबैक से लेकर SUVs तक कई मॉडल शामिल हैं। हालांकि, ग्राहकों को जिन 3 कारों का बेसब्री से इंतजार हैं उसमें देश की सबसे पॉपुलर तीन कंपनियों के 3 मॉडल शामिल हैं। हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift), टाटा अल्ट्रोज रेसर और अपडेटेड हुंडई i20 की। ये सभी कारें इसी साल लॉन्च होंगी। कुछ मिड 2024 तक लॉन्च हो जाएंगी। वहीं, कुछ साल के आखिर तक लॉन्च होंगी। तो चलिए जल्दी से इन सभी कारों के बारे में डिटेल से जानते हैं।

1. न्यू जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift):


न्यू जनरेशन स्विफ्ट (New Generation Swift) ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुकी है, जिसके बाद इसका भारतीय बाजार में एंट्री का रास्ता भी साफ हो चुका है। सुजुकी ने 4th जनरेशन स्विफ्ट को जापान मोबिलिटी शो 2023 में पेश किया था। स्विफ्ट के बिग फीचर्स की बात करें तो इसमें नए हेडलैंप, LED DRLs और फॉग लैंप हाउसिंग शामिल हैं। जबकि फ्रंट ग्रिल का डिजाइन लगभग पुराने जैसा ही है। इसमें स्पोर्टी लुक और फील के लिए नए डिजाइन एलिमेंट को जरूर शामिल किया गया है। फ्रंट बंपर को मेटेलिक एलिमेंट के साथ अपडेट किया गया है। यह एक फॉक्स स्किड प्लेट के समान प्रोफाइल प्रस्तुत करता है। मस्कुलर स्टांस के लिए बंपर डिजाइन को भी बदला गया है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें नई कैरेक्टर लाइन शामिल हैं जो हेडलैंप और टेल लैंप को जोड़ती है। इसमें अब रियर स्टैंडर्ड डोर हैंडल शामिल हैं। मौजूदा मॉडल में पीछे के दरवाजे के हैंडल सी-पिलर पर लगे होते हैं। स्विफ्ट के अपडेटेड वर्जन के साथ कंपनी नए एलॉय व्हील ऑफर कर रही है। इसकी दूसरी खूबियों में ब्लैक कलर के पिलर्स और बॉडी कलर्स के डोर हैंडल पहले की तरह ही हैं। पीछे की तरफ फ्रेश टेल लैंप मिलते हैं। उम्मीद है कि नई स्विफ्ट में मोनोटोन और डुअल-टोन शेड्स कलर ऑप्शन मिलेंगे।

बात करें स्विफ्ट के इंटीरियर की तो इसके डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और AC वेंट में चेंजेस के साथ इंटीरियर को एक फ्रेश लुक और एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें 9-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें एक नया ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल पैनल भी है, जो बलेनो से लिया गया है। कुल मिलाकर ये अपने मौजूदा मॉडल से ज्यादा प्रीमियम नजर आती है।

न्यू जनरेशन स्विप्ट (New Generation Swift) में नया 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। इसमें 48V सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड (मजबूत हाइब्रिड) सेटअप होगा। यह अधिक टॉर्क देगा। वहीं, इसकी माइलेज भी लगभग 25 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकता है। JDM-स्पेक नई स्विफ्ट लेटेस्ट सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स और एक EPB (इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक) के साथ भी आएगी।