News hindi tv

ये जबरदस्त 5G Smartphone आ रहा लड़कियों के दिलों पर करने राज, फीचर्स देख हो जाएगें हैरान

Nokia G42 5G Smartphone जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इस Smartphone को नए कलर में पेश किया जाएगा, जो लड़कियों को बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाला है। Nokia G42 5G की कीमत और फीचर्स के बारे में जानिए...
 | 
ये जबरदस्त 5G Smartphone आ रहा लड़कियों के दिलों पर करने राज, फीचर्स देख हो जाएगें हैरान

NEWS HINDI TV, DELHI: Nokia आज यानी 11 सितंबर को अपना नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Nokia G42 5G होगा. एचएमडी ग्लोबल लाइसेंसधारी ( HMD Global Licensee ) ने 7 सितंबर को खुलासा किया था कि वो अपनी नई सीरीज को लॉन्च करने वाला है. भारत के बाहर इस फोन को नए कलर वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा. Nokia G42 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ SoC द्वारा संचालित होगा और इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा. देश में फोन को अमेजन से खरीदा जा सकेगा. 


Nokia G42 5G Price In India

नोकिया ( Nokia ) ने X पोस्ट पर नए फोन की कीमत का अनुमान लगाने को कहा. कंपनी ने दो ऑप्शन (16,xxx और रु. 18,xxx) दिए. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि फोन की कीमत 18,999 रुपये से कम होगी. Nokia G42 5G यूरोप में 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत EUR 199 (लगभग 20,800 रुपये) है.

Nokia G42 5G को भारत के बाहर वैश्विक बाजारों में एक नया सो पिंक रंग विकल्प प्राप्त हुआ है. जिससे यह फोन वूमेन सेंट्रिक बन जाएगा. यह नया रंग वर्जन ग्रे और सो पर्पल रंग ऑप्शन्स के साथ जोड़ा जाएगा, जो जून में फोन के शुरुआती लॉन्च के बाद से उपलब्ध हैं. नोकिया ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि क्या यह नया शेड भारत में उपलब्ध होगा.


Nokia G42 5G specifications

Nokia G42 5G अब Android 13 पर चलाता है और यह दो साल के Android OS अपग्रेड के साथ आता है, जिसके साथ अगले तीन वर्षों के लिए मासिक सुरक्षा अपडेट भी दिया गया है. इस हैंडसेट में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ (720 x 1,612 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है. यह फोन हुड के नीचे एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 480+ SoC पर आधारित है, और इसे 6GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पैक किया गया है, जिससे आपके पास काफी जगह होगी डेटा और ऐप्लिकेशन्स को स्टोर करने के लिए. इस 5G हैंडसेट का एक अनोखा फीचर है कि यह आपको 5GB तक का अतिरिक्त वर्चुअल रैम प्रदान करता है, जिससे आपके डिवाइस की प्रदर्शन क्षमता को और भी बढ़ावा मिलता है.


इस फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दो 2-मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं, जो आपको शानदार फोटोग्राफी का मौका देते हैं। इसके साथ ही, इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी है. Nokia G42 5G में 20W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है, जो आपको दिनभर की बैटरी लाइफ की चिंता करने से बचाती है.