News hindi tv

Toyota की इस सस्ती कार का ऑटोमैटिक वेरिएंट हुआ लॉन्च, फीचर्स देख हो जाएंगे हैरान

Toyota new car : कार खरीदना तो हर कोई चाहता हैं लेकिन बजट न होने के कारण ज्यादातर लोग अपने इस सपने और जरूर दोनों को ही पूरा नहीं कर पाते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं। जिससे आपका भी कार खरीदने का सपना पूरा हो जाएगा। दरअसल, हाल ही में toyota की इस सस्ती कार का ऑटोमैटिक वेरिएंट भारतीय कार बाजार में पेश हुआ हैं। इस कार के फीचर्स भी कमाल के हैं। और कीमत भी कम हैं। जानिए डिटेल में...
 | 
Toyota की इस सस्ती कार का ऑटोमैटिक वेरिएंट हुआ लॉन्च, फीचर्स देख हो जाएंगे हैरान

NEWS HINDI TV, DELHI : Toyota कार निर्माता कंपनी भारत में बहुत प्रसिद्ध है। इसकी लोकप्रियता के कारण इसकी बिक्री दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। हाल ही में देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी किफायती 7 सीटर कार रुमियन का नया ऑटोमैटिक वेरिएंट (New automatic variant) लॉन्च किया है। नए Rumion G AT वेरिएंट की एक्स-शो रूम कीमत 13 लाख रुपये रखी गई है।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ग्राहक इस मॉडल को सिर्फ 11 हजार रुपये देकर बुक कर सकते हैं, लेकिन इसकी डिलीवरी 5 मई (new toyota roomian booking and delivery) से शुरू होगी। इस फैमिली कार में नियो ड्राइव (इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर-आईएसजी) तकनीक शामिल की गई है जो परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करती है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में...

आपको जानकर हैरानी होगी कि ग्राहक इस मॉडल को मात्र  11 हजार रुपये देकर बुक कर सकते हैं, लेकिन इसकी डिलीवरी 5 मई से शुरू  होगी। इस फैमिली कार में नियो ड्राइव (इंटिग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर-आईएसजी) टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है जिसकी मदद से परफॉरमेंस में सुधार आता है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे मे…

नई टोयोटा रूमियन का पावर:

बता दें कि नई टोयोटा रूमियन G AT वेरिएंट में 1.5 लीटर का K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया (new toyota roomian engine) है, जो कि 103 hp की पावर और 137Nm का टॉर्क देता है, यह इंजन 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है। एक लीटर में यह इंजन 20.11 km की माइलेज निकाल देता है। मारुति सुजुकी की कारों में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाता है।

नई टोयोटा रूमियन जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स:

आपको बता दें कि इस नई फैमिली कार में सुरक्षा पर जोर दिया गया है। इसमें ईबीडी, डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल होल्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स (new toyota roomian safety features) हैं। इस कार की सीटें काफी आरामदायक है। नई रूमियन में 7 इंच का टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम मिलता है। यह वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट से लैस है।

नई टोयोटा रूमियन  कनेक्टेड फीचर्स (New Toyota Roomian Features) भी मिलते हैं। इस कार को  रिमोट के जरिये कंट्रोल कर सकते हैं। नई रूमियन, मारुति सुजुकी अर्टिगा के ही प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड है। रूमियन G AT वेरिएंट के आने से अब उन ग्राहकों की मौज हो गई है जो मैन्युअल गियरबॉक्स (manual gearbox) चलाना पसंद नही करते, क्योंकि हैवी ट्रैफिक में ऑटोमैटिक गाड़ियां ज्यादा बेहतर साबित होती हैं।