Bank Holiday 2024 : मंगलवार को इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, कल ही निपटा लें बैंक से जुड़े अपने जरूरी काम
NEWS HINDI TV, DELHI : भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, लोकसभा चुनाव (2024) के तीसरे चरण के मतदान के दौरान कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। अगर आपने बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम मंगलवार को करने का फैसला किया है तो बेहतर होगा कि इसे सोमवार को करें. दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। ऐसे में कई शहरों सहित देश के कई हिस्सों में मंगलवार को बैंक बंद (Bank closed due to election on 7th may) रहेंगे। अगर आप सोमवार को बैंक से जुड़ा अपना काम नहीं कराते हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) की तरफ से जारी बैंक अवकाश लिस्ट के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए अहमदाबाद, भोपाल, पणजी, रायपुर और कई अन्य शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
देश के इन शहरों में होगा 7 मई को मतदान (Voting in these cities on May 7):-
आपको बताते चलें कि आगामी 7 मई को कोकराझार, धुबरी, बारपेटा, गुवाहाटी, झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, उत्तरी गोवा, दक्षिण गोवा, कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली, सूरत, नवसारी, वलसाड, चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, शिमोगा, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकनंगले, संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद ,मैनपुरी, एटा, बदायूँ, आँवला, बरेली,मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव और अनंतनाग-राजौरी में मतदान होगा। ऐसे में इन शहरों में बैंक बंद (in sahro me Bank rahenge band) रहेंगे।
मई महीने में इन राज्यों में बैंक में हैं छुट्टियां:-
- 8 मई- रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्मदिन (बुधवार)- बंगाल में बैंक बंद हैं।
- 10 मई- बसव जयंती/अक्षय तृतीया- कर्नाटक में बैंक बंद हैं।
- 13 मई- लोकसभा आम चुनाव 2024- (मंगलवार)- श्रीनगर
- 16 मई- राज्य दिवस- (गुरुवार)- सिक्किम में बैंक बंद।
- 20 मई- लोकसभा आम चुनाव 2024- (सोमवार)- महाराष्ट्र में बैंक बंद।
23 मई- बुद्ध पूर्णिमा (गुरुवार)- त्रिपुरा, मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू, लखनऊ, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर में बैंक बंद हैं।
25 मई- नजरूल जयंती/लोकसभा आम चुनाव 2024 (चौथा शनिवार)- त्रिपुरा, उड़ीसा में बैंक (Bank holiday) बंद हैं।