CNG की तीन सप्ताह में दुसरी बार कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानिए नई कीमतें
NEWS HINDI TV, DELHI: दिल्ली-एनसीआर ( Delhi - NCR ) में एक बार फिर आम लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है. दिल्ली-एनसीआर, नोएडा और गाजियाबाद (Delhi-NCR, Noida and Ghaziabad ) में सीएनजी के दामों में इजाफा कर दिया गया है. नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं. ऑलय मार्केटिंग कंपनियों ने 1 रुपये की बढ़ोतरी की है. अब से नई दरों पर ही सीएनजी मिलेगी.
अब क्या होंगी नई कीमतें -
दिल्ली में सीएनसजी अब 76.59 रुपये प्रति केजी बिकेगी. नोएडा में 82.20, ग्रेटर नोएडा में 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम सीएनजी गैस बिकेगी. बीते 20 दिनों में लगातार सीएनजी की कीमत दूसरी बार बढ़ी हैं. नवंबर में भी सीएनजी की कीमतें इतनी ही बढ़ाई गई थीं.
जुलाई में कम हुए थे दाम -
सीएनजी की कीमतें बेतहाशा बढ़ रहीं थीं लेकिन जुलाई में सरकार ने सीएनजी की कीमतें घटा दी थीं. दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में सीएनजी की कीमतें कम हो गई हैं. सरकार को सीएनजी की कीमतें कम करने के लिए कमेटी बनानी पड़ी थी.