News hindi tv

Credit Card Impact: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करने पर आपके CIBIL स्कोर पर क्या होता है असर?

अधिकतर लोग यह नहीं जानते की क्रेडिट कसोरे सिर्फ क्रेडिट कार्ड पर ही नहीं और भी कई चीजों पर निर्भर करता है, आप कितना खर्च करते हैं, कितने लोन लेते हैं, यह सब क्रेडिट स्कोर के लिए ज़रूरी होता है। आईये इस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

 | 
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करने पर आपके CIBIL स्कोर पर क्या होता है असर

News Hindi TV, Delhi :  क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है और कई लोग तो एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड भी रखते हैं. एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने या एक से ज्यादा पेमेंट की ईएमआई (EMI) करवाने पर लोग कहते हैं कि इससे आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) पर फर्क पड़ता है. अगर आप भी एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए सवाल अहम है कि क्या वाकई एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने से आपके क्रेडिट स्कोर पर फर्क पड़ता है.

 

 

 

वैसे क्रेडिट स्कोर सिर्फ (Credit Score) क्रेडिट कार्ड ही नहीं, कई चीजों पर निर्भर करता है. यह आपके द्वारा किए जाने वाले खर्चों आदि पर भी निर्भर करता है. ऐसे में आज जानते हैं कि आखिर क्रेडिट स्कोर को कैसे बढ़ाया जा सकता है और इसपर किस-किस का असर पड़ता है. साथ ही जानेंगे कि आखिर एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) के लिए सही है या नहीं.

 

 

कैसे प्रभावित होता है आपका क्रेडिट स्कोर?

 


दरअसल, क्रेडिट स्कोर कई चीजों पर निर्भर करता है. यह आपकी पेमेंट हिस्ट्री, लोन पेमेंट, क्रेडिट कार्ड में इस्तेमाल की गई लिमिट (Limit used), बार-बार इसे चेक करने और कर्ज के तरीके, कर्ज के भुगतान पर निर्भर करता है. इनके हिसाब से ही आपका क्रेडिट स्कोर बदलता रहता है. इतना ही नहीं, अगर आप बार-बार क्रेडिट स्कोर (Credit Score) चेक करते हैं तो भी आपके क्रेडिट स्कोर पर नेगेटिव प्रभाव पड़ता है.

क्या एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड से पड़ता है असर?


अगर आप एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आप समझ लीजिए कि आखिर इसका कितना असर पड़ सकता है. दरअसल, एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से ज्यादा क्रेडिट लिमिट के इस्तेमाल से क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है (Use of credit limit affects credit score). आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का जितना ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, उससे आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ सकता है. अगर आपकी लिमिट 50 हजार है और आप पूरी लिमिट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) कम हो सकता है. ऐसे में अपनी पूरी क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल ना करें.

वहीं, अगर आप एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखते हैं और उसकी थोड़ी थोड़ी क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके क्रेडिट स्कोर के लिए अच्छा ऑप्शन है. यानी ऐसा करने से आपके क्रेडिट स्कोर पर नेगेटिव प्रभाव नहीं पड़ता है, बल्कि आपको इसका फायदा मिलता है. ऐसे में अगर आपको ज्यादा क्रेडिट चाहिए तो आप एक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के बजाय एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रख सकते हैं.

कैसे बढ़ा सकते हैं क्रेडिट स्कोर


आपने अगर होम या कार लोन ले रखा है, तो उसकी किश्त की तारीख का खास ध्यान रखें. समय पर किश्त नहीं चुकाने से आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) खराब होता है. वहीं, लोग अक्सर अपने बढ़ते खर्चों को साधने के लिए अपने कार्ड की क्रेडिट लिमिट में बढ़ाते रहते हैं. ज्यादा खर्च करके अगर आप क्रेडिट कार्ड का पेमेंट समय पर नहीं करेंगे, तो इससे आपका ही क्रेडिट स्कोर खराब होगा. साथ ही अगर आपने कोई लोन ले रखा है तो समय सीमा के अंदर उसको चुकाएं.