News hindi tv

Credit Card : ना कोई फीस और साथ में छूट, ऐसे कमाई करते हैं क्रेडिट कार्ड वाले

Credit Card : आप जानते होंगे कंपनियां क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफर देती रहती है कस्टमर को को बिना फीस के क्रेडिट कार्ड देती है, साथ में छूट भी दी जाती है। बिना ब्याज के पैसे देती है तो इनको कमाई कैसे होती है। इसके बारे में आपने पहले कभी सोचा है। अगर आपका भी यही सवाल है तो ये खबर आपके लिए काम की है। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर क्रेडिट कार्ड वाले कमाई कैसे करते हैं।

 | 
Credit Card : ना कोई फीस और साथ में छूट, ऐसे कमाई करते हैं क्रेडिट कार्ड वाले

NEWS HINDI TV, DELHI: देश में क्रेडिट कार्ड का चलन बढ़ता जा रहा है। क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियों कस्टमर्स को लुभाने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड पर तरह-तरह के ऑफर्स लाती हैं। कई कंपनियां आपको लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड ( Lifetime Free Credit Cards ) देती हैं।

लाइफटाइम फ्री कार्ड( Credit Cards Offers ) में ग्राहकों को कोई जॉइनिंग फीस या एनुअल फीस नहीं लगती है। इसके अलावा कार्ड कंपनियां ग्राहकों को समय-समय पर डिस्काउंट भी देती है। क्रेडिट कार्ड( Credit Cards Payment ) के बकाए का पेमेंट आमतौर पर 45-50 दिन बाद तक देना होता है। इस तरह ग्राहकों को 45-50 दिन तक इंटरेस्ट फ्री पीरियड( interest free period ) भी मिल जाता है।

कुछ क्रेडिट कार्ड पर तो एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस( Airport lounge access on credit card ) और रेलवे स्टेशन का लाउंज एक्सेस भी दिया जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब क्रेडिट कार्ड कंपनियां सब कुछ मुफ्त में ही दे रही हैं तो उनकी कमाई कैसे होती है? आइए जानते हैं कि कंपनियां इन सभी खर्चों की भरपाई कैसे करती है और बिजनेस मॉडल क्या है?


ब्याज और पेनल्टी से होती है मोटी कमाई-


कई यूजर्स अपने क्रेडिट कार्ड( Credit Card Penalty )का बिल ड्यू डेट तक नहीं चुका पाते हैं, जिससे उस पर ब्याज और पेनल्टी लगाई जाती है। इसके अलावा ईएमआई पर शॉपिंग( Shopping on EMI ) करने पर कंपनियां ग्राहकों से चार्ज वसूल करती है।


एनुअल फीस और अन्य फीस-


कई क्रेडिट कार्ड कंपनियां अपने ग्राहकों से एनुअल और रीन्युअल फीस( Credit Card renewal fees ) भी लेती हैं। हालांकि, ज्यादातर कंपनियां सालाना एक तय सीमा तक खर्च करने के बाद एनुअल और रीन्युअल फीस माफ कर देती हैं। इसके अलावा कंपनियां बैलेंस ट्रांसफर फीस, लेट पेमेंट फीस, कैश एडवांस फीस, फॉरेन ट्रांजेक्शन फीस और कुछ अन्य फीस से से भी कमाई करती है।