FD News: सीनियर सिटीजन हो गई मौज, अब इतने कम समय में पैसा होगा डबल
News Hindi TV, Delhi : आप कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं? या आपके घर में कोई सीनियर सिटीजन हैं जिनके पैसों को आप फिक्स्ड डिपॉजिट करवाना चाहते हैं? तो एफडी करना का सोचने से पहले एक बार उन बैंकों ( Fixed Deposit Highest Interest Rate Bank List ) का नाम जान लीजिए जो फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7 या 8 प्रतिशत नहीं बल्कि 9.21% तक का इंटरेस्ट रेट प्रदान करते हैं।
आज हम आपको ऐसे 5 बैंकों के नाम बताने जा रहे हैं जो फिक्स्ड डिपॉजिट( FD ) पर 9 प्रतिशत से लेकर 9.21 प्रतिशत तक का इंटरेस्ट रेट( Highest Interest Rate on FD ) की सुविधा देते हैं। आइए आपको उन बैंकों के लिस्ट दिखाते हैं।
1. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ( Utkarsh Small Finance Bank )-
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से फिक्स्ड डिपॉजिट पर तगड़ा रिटर्न( Highest return on FD ) दिया जाता है। वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर 4.60% से 9.10% तक ब्याज का फायदा मिलता है। सबसे ज्यादा रिटर्न 2 से 3 साल के बीच वाली एफडी पर 9.10 प्रतिशत मिलता है।
2. जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ( Jana Small Finance Bank )-
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 3.50 से 9 प्रतिशत तक का इंटरेस्ट रेट देता है। जबकि, सबसे ज्यादा ब्याज का फायदा 365 दिनों की अवधि वाली एफडी( FD scheme for senior citizens ) पर मिलता है। इतने दिनों की एफडी पर ग्राहकों को 9 प्रतिशत का ब्याज मिलता है।
3. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ( Fincare Small Finance Bank )-
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से भी 7 दिन से 10 साल की अवधि वाले एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 3.60 प्रतिशत से 9.21 प्रतिशत तक की ब्याज दरों का फायदा मिलेगा। सबसे ज्यादा ब्याज का फायदा 750 दिनों की अवधि वाली FD( fixed deposit ) पर 9.21 प्रतिशत के साथ मिलेगा।
4. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ( Unity Small Finance Bank )-
वरिष्ठ नागरिकों को यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से 7 दिनों से 10 साल के बीच की एफडी पर 4.50 से 9.50 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जाता है। सबसे ज्यादा रिटर्न 1001 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9 प्रतिशत के ब्याज दर के साथ मिलता है।
5. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ( Suryoday Small Finance Bank )-
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक भी वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 4.60% से 9.10% तक ब्याज देता है। 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज का फायदा मिलता है। जबकि, 2 साल और 2 दिन वाली एफडी पर 9.10 फीसदी ब्याज दर का फायदा मिलता है।