Gold Silver Price: सोने और चाँदी के भाव में हुई जबरदस्त तेजी, जानिए आपके शहर के भाव

NEWS TV HINDI, DELHI : सोने और चांदी के दाम आज जोरदार बढ़त के साथ बने हुए हैं. सोना 56500 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहा है. सोने और चांदी दोनों में ग्लोबल बढ़ी हुई डिमांड का असर देखा जा रहा है. घरेलू कमोडिटी मार्केट(domestic commodity market) में कीमती मेटल्स के दाम उछाल पर हैं. अगर आप आज सर्राफा बाजार में सोना खरीदने निकले हैं तो आपको ज्यादा खर्च करने के लिए तैयार रहना होगा.
सोने के क्या हैं दाम-
आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज(Multi Commodity Exchange) पर सोना अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है और 56500 रुपये के पार निकल गया है. एमसीक्स पर सोना 365 रुपये या 0.65 फीसदी की उछाल के साथ 56515 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बना हुआ था.
सोने के सबसे उच्च स्तर देखें तो आज इसमें 56667 रुपये प्रति 10 ग्राम का रेट बना हुआ था. वहीं आज के सबसे निचले स्तर देखें तो सोना 56412 रुपये तक नीचे गया था. सोने के दाम इसके अप्रैल वायदा के लिए हैं.
चांदी के कैसे हैं दाम-
चमकीली मेटल चांदी के रेट में भी जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है और 645 रुपये या 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ 63535 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी. चांदी में नीचे की तरफ 63531 रुपये प्रति किलो और ऊपर में 63749 रुपये प्रति किलो के रेट देखे गए. .
ग्लोबल बाजार में सोने के दाम-
ग्लोबल बाजार में सोने के दाम 1,877 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहे हैं और इसमें 10.85 डॉलर की बढ़त दर्ज की जा रही है जो कुल 0.55 फीसदी की तेजी दिखाता है.