Gold Silver Price today 4 May : रिकोर्ड तेजी के बाद धड़ाम गिरा सोने का भाव, जानिए 10 गोल्ड के ताजा रेट
NEWS HINDI TV, DELHI : सोना खरीदने वालों के लिए आज का दिन अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि आज यानी 4 मई 2024 को सोने की कीमत (sone ki kimat) में गिरावट आई है। शनिवार को देश के ज्यादातर शहरों में 24 और 22 कैरेट सोने का भाव (22 or 24 carat sone ka aaj ka bhaav) में 700 रुपये तक की गिरावट आई है. 24 कैरेट सोने का रेट (24 carat sone ka rate) 71,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है।
75000 से बहुत नीचे आया सोना:
आपको बता दें कि सोने का भाव (sone ka bhav) अपने 75,000 रुपये के स्तर से बहुत नीचे आ गया है। अब ज्यादार गोल्ड बायर्स के मन में यही सवाल है कि गोल्ड 68000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आएगा?
जानिये क्यों लगातार कम हो रहे सोने के भाव:
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में मिडिल ईस्ट में तनाव कम होने के संकेत और घरेलू फैक्टर्स के कारण गोल्ड अपने पीक से नीचे गिर रहा है। अब गोल्ड की कीमतों (gold prices) में करेक्शन आने लगा है। चांदी का भाव 83,400 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।
दिल्ली में आज गोल्ड का रेट:
4 मई 2024 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत (22 carat sone ki kimat) लगभग 65,890 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत (24 carat sone ki kimat) लगभग 71,870 रुपये प्रति 10 ग्राम है। दिल्ली में सोने का भाव (sone ke aaj ke bhaav) 75,000 रुपये प्रति दस ग्राम के पीक लेवल पर पहुंचने के बाद से गिर रहा है।
जानिये मुंबई में आज क्या रहा सोने का भाव:
मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत (mumbai gold price) 65,740 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत (24 carat sone ki kimat) 71,720 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
अहमदाबाद में आज का सोने का भाव:
अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत (ahmedabad gold price) 65,790 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। 24 कैरेट सोने की कीमत (24 carat sone ki kimat) 71,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।