News hindi tv

PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी, इन FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

PNB news : आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ग्राहकों को बडा़ तोहफा दिया हैं। इसी को लेकर PNB ने 2 करोड़ रुपये से कम की राशि पर फिक्सड डिपॉजिट ब्याज दरों में संशोधन किया है। बैंक ने कुछ टेन्योर पर 45 आधार अंक (बीपीएस) तक बढ़ोतरी की है और कुछ पर कटौती की है. नई दरें 1 जनवरी 2024 से प्रभावी हैं। जानिए पूरी डिटेल...
 | 
PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी, इन FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

NEWS HINDI TV, DELHI: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की राशि पर फिक्सड डिपॉजिट ब्याज दरों में संशोधन किया है. बैंक ने कुछ टेन्योर पर 45 आधार अंक (बीपीएस) तक बढ़ोतरी की है और कुछ पर कटौती की है. नई दरें 1 जनवरी 2024 से प्रभावी हैं.

रिवाइज्ड इंटरेस्ट रेट-

  • बैंक ने सामान्य नागरिकों के लिए 180 से 270 दिनों की अवधि को 5.5% से बढ़ाकर 6% कर दिया है.
  • बैंक ने 271 दिनों से लेकर 1 साल से कम अवधि के लिए एफडी दरें 45 बीपीएस बढ़ाकर 5.80 से 6.25% कर दी हैं.
  • बैंक ने 400 दिनों की अवधि पर भी 6.80% से 7.25% तक की बढ़ोतरी की है.
  • बैंक ने सामान्य नागरिकों के लिए 444 दिन की अवधि पर ब्याज दर 7.25% से 45 आधार अंक घटाकर 6.80% कर दी है.
  • दो साल से ऊपर के एफडी पर बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.

लेटेस्ट एफडी रेट्स-

नवीनतम पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) एफडी दरें संशोधन के बाद, बैंक नियमित नागरिकों के लिए 3.50% से 7.25% के बीच ब्याज दरें प्रदान करता है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए, बैंक 4% से 7.75% के बीच की पेशकश करता है और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए, बैंक 4.30% से 8.05% के बीच की पेशकश करता है.

इन बैंकों ने भी बढ़ाए रेट्स-

इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने नए साल से पहले ग्राहकों को तोहफा दिया है. बैंक ने विभिन्न परिपक्वता अवधियों (Maturity Tenure) पर सावधि जमा ब्याज दरों (Fixed Deposite Interest rate) को 10 आधार अंक से 125 बीपीएस तक बढ़ा दिया है. ये दरें 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट्स पर लागू हैं और 29 दिसंबर, 2023 से प्रभावी हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा इस महीने कई बैंकों ने एफडी रेट्स बढ़ाएं हैं. इसमें एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक आदि शामिल हैं.