News hindi tv

Credit Card वालों के लिए जरूरी अलर्ट, जान लें लेटेस्ट अपडेट

Credit Card : आजकल लगभग सभी लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करतें हैं। लेकिन क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल दोधारी तलवार हो सकता है। इस कार्ड को बहुत अधिक यूज करना भी गलत है। और बिलकुल ही उपयोग ना करना भी परेशानी का कारण बन जाता है। जानिए पूरी जानकारी...
 | 
Credit Card वालों के लिए जरूरी अलर्ट, जान लें लेटेस्ट अपडेट

NEWS HINDI TV, DELHI: आज के समय में क्रेडिट कार्ड ( Credit Card ) रखना बहुत आम बात हो गई है. लोग अब कैशबैक और छूट के चलते भुगतान भी क्रेडिट कार्ड से ही कर रहे हैं. क्रेडिट कार्ड ( Credit Card ) के इस्तेमाल के अपने फायदे भी हैं. यहां आपको एक महीने के लिए बगैर किसी ब्याज के क्रेडिट मिल जाता है. आपको कितना क्रेडिट मिलेगा ये आपकी सैलरी पर निर्भर करता है. आमतौर पर यह आपकी इन-हैंड सैलरी से 3-4 गुना अधिक होता है. क्रेडिट कार्ड ( Credit Card ) का इस्तेमाल अगर बेहिसाब किया जाए तो दिक्कत हो सकती है. आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं. क्योंकि ड्यू डेट के बाद इस पर ब्याज बहुत अधिक देना होता है.

लेकिन सिर्फ इसका बेतरतीबी से इस्तेमाल ही आपको मुश्किल में नहीं डालता, कई बार इसे बिलकुल ही यूज ना करना भी परेशानी खड़ी कर सकता है. हम जानते हैं कि क्रेडिट का इस्तेमाल लोग अपना क्रेडिट स्कोर भी ठीक करने के लिए करते हैं. इसका बिलकुल ही यूज ना करना भी आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

क्या हो सकता है?

अगर आपको क्रेडिट का कोई बिल नहीं भरना तो आप पर कोई जुर्माना तो नहीं लगेगा लेकिन लंबे समय तक कार्ड इनेक्टिव रहने के कारण कंपनी उसे बंद कर देगी. कितने टाइम की इनेक्टिविटी के बाद आपके कार्ड को बंद किया जाएगा यह कार्ड इश्यू करने वाले संस्थान पर निर्भर करेगा. कार्ड बंद करने से पहले आपको कोई सूचना दी जाए या नहीं यह भी कार्ड इश्यूअर पर ही निर्भर होगा. वह ऐसा करने के लिए बाध्य नहीं हैं. एक आम स्थिति में तो इसका कोई असर ग्राहक पर नहीं पड़ेगा लेकिन जिनकी क्रेडिट लिमिट कम है उनके लिए परेशानी हो सकती है. उनका क्रेडिट स्कोर इससे प्रभावित होगा.

क्रेडिट स्कोर में गिरावट:

दूसरा घाटा इससे क्रेडिट स्कोर में गिरावट होगी. अगर आप कार्ड बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो भी क्रेडिट स्कोर गिरता है और बिलकुल भी इस्तेमाल ना करने पर भी इसमें गिरावट आती है. जब कोई क्रेडिट कार्ड अकाउंट बंद होता है तो कार्डहोल्डर की क्रेडिट लिमिट 30 फीसदी तक गिर जाती है. इसका असर भविष्य में आपके द्वारा लिये जाने वाले लोन पर पड़ता है.

कब खुद से बंद कर देना चाहिए अकाउंट:

अगर इन 3 परिस्थितियों में से एक भी आपसे मेल खाती है तो आप अपने क्रेडिट कार्ड ( Credit Card ) को बंद करने पर विचार कर सकते हैं. पहली कि यह आपका सबसे पुराना अकाउंट हो और अब आपके पास दूसरे क्रेडिट कार्ड मौजूद हों. दूसरी स्थिति कि आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो 30 फीसदी से अधिक न हो. तीसरी कि आपके कार्ड रखने का कोई साफ-साफ इन्सेंटिव न मिल रहा हो.