News hindi tv

Personal Loan : इन 10 बैंको में मिल रहा है सबसे कम ब्याज पर पर्सनल लोन, जान लें जरूरी दस्तावेज और पूरी प्रक्रिया

Personal Loan : आपको बता दें कि पर्सनल लोन लेने के लिए कोई गारंटी या कुछ गिरवी रखने की ज़रूरत नहीं होती है। आप इस लोन का भुगतान 1वर्ष से 5 वर्ष के बीच कर सकते हैं। इस लोन( Loan ) का उपयोग किसी भी तरह की ज़रूरत को पूरा करने के लिए कर सकते हैं जैसे मेडिकल इमरजेंसी, पढ़ाई का खर्च, ट्रेवल और शादी या अन्य किसी प्रकार के खर्चे के लिए। तो ऐसे में अगर आप भी पर्सनल लोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं 10 ऐसे बैंकों के बारे में जो सबसे कम ब्याज पर पर्सनल लोन दे रहे हैं।

 | 
Personal Loan : इन 10 बैंको में मिल रहा है सबसे कम ब्याज पर पर्सनल लोन, जान लें जरूरी दस्तावेज और पूरी प्रक्रिया

News Hindi TV, Delhi : आपात स्थिति में रुपयों की जरूरत पूरा करने का सबसे तेज और सरल तरीका पर्सनल लोन होता है. पर्सनल लोन( Personal Loan ) किसी भी कारण से लिया जा सकता है, चाहे वह क्रेडिट कार्ड से भुगतान हो या फाइनेंशियल संकट को कवर करना हो. आपके घर के लिए चीजें खरीदने, आपके बच्चों की स्कूली शिक्षा, अस्पताल में भर्ती होने आदि जैसी तत्काल जरूरतों के लिए भी पर्सनल लोन लिया जा सकता है. लोन अमाउंट( Loan Amount ) और ब्याज दर कितनी होगी यह बैंकों के हिसाब से अलग-अलग होता है.


पर्सनल लोन( Personal Loan interest rate ) पर ब्याज दर अन्य मानदंडों के अलावा बैंक और क्रेडिट स्कोर के आधार पर भिन्न होती है. इसके अलावा अमाउंट रीपेमेंट टेन्योर पर भी ब्याज दर निर्भर होती है. इसी तरह ईएमआई( Personal Loan EMI ) पर्सनल लोन की राशि, अवधि और ब्याज दर से निर्धारित होती है. बैंक ब्याज दरों में बदलाव करते रहते हैं.


पर्सनल लोन का टेन्योर, ब्याज दर और अमाउंट-


पर्सनल लोन( Personal Loan Processing Fees ) ब्याज दर एक बैंक द्वारा उनसे पैसे उधार लेने के लिए लिया जाने वाला मासिक शुल्क की तरह होता है. पर्सनल लोन के रूप में कोई भी बैंक न्यूनतम 50,000 रुपये से 30 लाख रुपये तक आवेदक को जारी कर सकता है. इसके लिए रीपेमेंट टेन्योर 1 वर्ष से 5 वर्ष के बीच होता है और ब्याज दर 1 प्रतिशत से 50 प्रतिशत के बीच हो सकती है. बैंकों के हिसाब से ब्याज दरें अलग-अलग हो सकती हैं.


पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज-


यदि आप एक सैलरीड प्रोफेशनल हैं तो आपको अपने इंप्लॉयर की जानकारी के साथ आय प्रमाण के रूप में अपना आईडी प्रमाण, पता प्रमाण और लेटेस्ट 3 सैलरी स्लिप जमा करनी होंगी. यदि आप पहले से ही बैंक ग्राहक हैं और केवाईसी अनुपालन करते हैं तो प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के लिए कोई डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया नहीं होती है.


ये 10 बैंक सबसे कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन दे रहे-

बैंक ऑफ महाराष्ट्र- 20 लाख तक पर्सनल लोन राशि को 84 महीने तक टेन्योर के लिए 10.00% ब्याज दर पर दे रहा है.

बैंक ऑफ इंडिया- 20 लाख तक राशि 84 महीने तक के टेन्योर पर 10.25% ब्याज दर पर दे रहा है.


आईडीएफसी फर्स्ट बैंक- 1 करोड़ तक राशि 6-60 महीने के टेन्योर पर 10.49% ब्याज दर पर दे रहा है.


कोटक महिंद्रा बैंक- 50000 से 25 लाख रुपये तक 12-60 महीने के टेन्योर के साथ 10.99% ब्याज दर पर दे रहा है.

फ़ेडरल बैंक- 25 लाख तक राशि 48 महीने के टेन्योर के लिए 11.49% ब्याज दर पर दे रहा है.

बंधन बैंक - 50000 से 25 लाख रुपये तक राशि 60 महीने तक के टेन्योर के लिए 11.55% ब्याज दर पर दे रहा है.


जेएंडके बैंक- 50000 से 25 लाख रुपये तक राशि 120 महीने महीने के टेन्योर के लिए 12.90% ब्याज दर पर दे रहा है.

कर्नाटक बैंक- 5 लाख तक राशि 60 महीने तक के टेन्योर के लिए 14.12% ब्याज दर पर दे रहा है.

सिटी यूनियन बैंक- 1 लाख तक राशि 36 से 60 महीने के टेन्योर के लिए 18.75% ब्याज दर के साथ दे रहा है.

इंडसइंड बैंक- 30000 से 25 लाख रुपये तक 12-60 महीने के टेन्योर के लिए 10.25% से 32.02% ब्याज दर के साथ दे रहा है.