5 लाख रूपये के निवेश पर मिलेंगे 10,51,175 रुपये, जबरदस्त है SBI की ये FD स्कीम
NEWS HINDI TV, DELHI: SBI FD- एफडी निश्चित आय और कैपिटल की सुरक्षर प्रदान करता है, इसकी वजह से ही यह निवेश का लोकप्रिय विकल्प बन चुका है। इसके अलावा fixed deposit पैसों की अल्पकालिक ज़रूरतों को पूरा करने और आपातकालीन और रिटायरमेंट के बाद आय का एक मुख्य स्त्रोत बनता है। बैंकों की एफडी ब्याज दरें( FD interest rate ) आम नागरिकों के लिए सालाना 2.50% से 9.00% प्रति वर्ष तक होती हैं, जिसकी अवधि 7 दिन से 10 साल तक है। वहीं अगर वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपॉज़िट खुलवाते हैं तो उन्हें 0.50%-0.75% तक का अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है।
सभी निवेशकों का टारगेट अपने निवेश पर बेहतर और गारंटी रिटर्न पाना होता है। अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) से एफडी खरीदने के इच्छुक हैं तो जानिए कि आपको अपने निवेश पर कितना रिटर्न मिलेगा। अगर आप एसबीआई( State Bank Of India ) एफडी में 5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको सालाना कितना लाभ मिलेगा। SBI में निवेश कर आपका पैसा कितना बढ़ जाएगा।
SBI एफडी: एसबीआई की एफडी( FD interest rate ) पर ब्याज दरें-
7 दिन से 45 दिन - 3.00%
180 दिन से 210 दिन - 5.25%
211 दिन से अधिक लेकिन 1 साल से कम - 5.75%
1 साल से अधिक लेकिन 2 साल से कम - 6.80%
2 साल से अधिक लेकिन 3 साल से कम - 7.00%
3 साल से अधिक लेकिन 5 साल से कम - 6.50%
5 साल से अधिक और 10 साल तक - 6.50%
400 दिन की अमृत कलश जमा योजना - 7.10%
सीनियर सिटीजन को मिलेगा एक्स्ट्रा ब्याज-
इन सभी एफडी योजनाओं पर सीनियर सिटीजन( senior citizen FD Schemes ) को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है। 5 साल से ज्यादा और 10 साल तक की स्कीम पर 1 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है।
.
5 लाख रुपये के निवेश( Investmnet ) पर मिलेगा इतना रिटर्न-
अगर आप एसबीआई एफडी( SBI FD ) में 5 लाख रुपये जमा करना चाहते हैं तो 1, 2, 3, 5 और 10 साल में आपकी रकम इतन बढ़ जाएगा। ये है पूरा कैलकुलेशन..
1 साल तक की एफडी पर 5.75% ब्याज के साथ- 5,29,376 रुपये
2 साल तक की एफडी पर 6.80% ब्याज के साथ- 5,72,187 रुपये
3 साल तक की एफडी पर 7.00% ब्याज के साथ- 6,15,720 रुपये
5 साल तक की एफडी पर 6.50% ब्याज के साथ- 6,90,210 रुपये
10 साल तक की एफडी पर 6.50% ब्याज के साथ- 9,52,779 रुपये
एसबीआई एफडी पर सीनियर सिटीजन को मिलेगा इतना रिटर्न-
6.25% ब्याज के साथ 1 साल तक की एफडी - 5,31,990 रुपये
2 साल तक की एफडी पर 7.30% ब्याज के साथ- 5,77,837 रुपये
3 साल तक की एफडी पर 7.50% ब्याज के साथ- 6,24,858 रुपये
5 साल तक की एफडी पर 7.00% ब्याज के साथ- 7,07,389 रुपये
10 साल तक की एफडी पर 7.50% ब्याज के साथ ( SBI Care FD स्कीम ) - 10,51,175 रुपये