News hindi tv

Sone Chandi ka Rate : आज फिर बढ़ गए सोने के भाव, चेक करें 22 और 24 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट प्राइस

Gold Silver Price Today : सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं। और आज फिर साने के रेट में इजाफा देखने को मिल रहा हैं। अगर आप भी हाल ही में सोने के गहनों की खरीदारी करने के लिए जा रहें हैं। तो खरीदने से पहले चेक कर लें 22 और 24 कैरेट गोल्ड (22 and 24 carat gold ki kimat) के आज के ताजा रेट...
 | 
Sone Chandi ka Rate : आज फिर बढ़ गए सोने के भाव, चेक करें 22 और 24 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट प्राइस

NEWS HINDI TV, DELHI: बैंड बाजा बारात का सीजन जारी है. इस सीजन में सर्राफा बाजार में फिर से तेजी आ गई है. यूपी के वाराणसी में 20 अप्रैल (शनिवार) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत (22 carat 10 grams sone ki kimat) में 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई. अगर चांदी की बात करें तो शनिवार को इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. आपको बता दें कि टैक्स और एक्साइज ड्यूटी के कारण सोने और चांदी की कीमत (sone - chandi ki aaj ki kimat) हर दिन बढ़ती और घटती रहती है।

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 20 अप्रैल को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का कीमत (sone ki kimat) 500 रुपये उछलकर 68300 रुपये हो गया। इसके पहले 19 अप्रैल को इसका भाव 67800 रुपये था। वहीं 18 अप्रैल को इसकी कीमत 68100 रुपये थी। 17 अप्रैल को भी इसका यही भाव था। वहीं 16 को इसकी कीमत 67200 रुपये थी। इसके पहले 15 अप्रैल को इसका भाव 66650 रुपये था।वहीं 14 अप्रैल को इसकी कीमत 67350 रुपये थी। 13 अप्रैल को भी इसका यही भाव था।

550 रुपये उछला 24 कैरेट का भाव:

22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की (24 carat sone ke bhaav) करें तो शनिवार को इसकी कीमत 550 उछलकर 73800 रुपये हो गई। इसके पहले 19 अप्रैल को इसका भाव 73250 रुपये था। वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विश्वजीत वर्मा ने बताया की अप्रैल महीने में सोने की कीमतों में इस सप्ताह उतार चढ़ाव का दौर जारी है।

चांदी के भाव (silver price) ठहरे:

सोने से इतर बात चांदी के कीमत (chandi ki kimat) की करें तो शनिवार को इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ।बाजार में चांदी की कीमत 86500 रुपये रही। 18 और 19 को भी इसकी यही कीमत थी।इसके पहले 17 अप्रैल को इसका भाव 87000 रुपये था। वहीं 16 अप्रैल को इसकी कीमत 86000 रुपये थी।इसके पहले 15 अप्रैल को इसका भाव 85500 रुपये था।वहीं 14 अप्रैल को इसकी कीमत 86500 रुपये रही।13 अप्रैल को भी इसका यही भाव था।