इन 3 बैंकों में FD पर मिल रहा है जबरदस्त ब्याज, इतने दिन में दोगुना होगा पैसा
FD News: आपको बता दें कि एफडी निवेश करने का एक बेहतर और सुरक्षित तरीका है। जिसमें आपका पैसा सेफ भी रहता है और रिटर्न भी अच्छा मिलता है तो ऐसे में जो लोग अपना पैसा कहीं इनवेस्ट करने की सोच रहे हैं तो FD यानि फिक्स्ड डिपॉजिट( Fixed Deposit ) एक अच्छा विकल्प हो सकता है और खास बात ये है कि अब एफडी पर ये तीन बैंक तगड़ा ब्याज दे रहे हैं। चलिए नीचे खबर में जानते हैं इन बैंको के बारे में.
News Hindi TV, Delhi : फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) यानी एफडी भारतीयों का एक पसंदीदा निवेश विकल्प है. मई 2022 से FD पर ब्याज और आकर्षक हो गया है. ऐसा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट ( RBI Rapo Rate ) में वृद्धि करने के कारण्ण हुआ है. किसी भी बैंक में आप 7 दिन से लेकर 10 साल की अवधि तक के लिए एफडी करा सकते हैं. हर अवधि की एफडी की ब्याज ( FD Rates ) दर आमतौर पर अलग-अलग होती है।
जो लोग लॉन्ग टर्म के लिए पैसा निवेश( best Investment plan ) करना चाहते हैं, उनके लिए भी एफडी सही और शार्ट टर्म में अपनी पूंजी सुरक्षित जगह रखने का यह एक सही साधन है. अगर आप भी एक साल के लिए अपना पैसा एफडी में लगाना चाहते हैं तो आप एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ), आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank ) और पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) में एफडी करा सकते हैं।
देश के ये तीनों बड़े बैंक एक साल की फिक्स्ड डिपॉजिट( FD ) पर आकर्षक ब्याज दे रहे हैं।
एचडीएफसी बैंक एफडी ब्याज दर-
देश का सबसे बड़ा निजी बैंक, एचडीएफसी बैंक( HDFC bank FD interest rate ) 9 महीने 1 दिन से 1 साल की एफडी पर आम ग्राहक को 6.00 फीसदी तो सीनियर सिटीजन 6.50 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. यह ब्याज दो करोड़ रुपये कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिया जा रहा है।
90 दिन से 6 महीने की एफडी पर आम ग्राहक को 4.50 फीसदी सालाना ब्याज बैंक दे रहा है, वहीं सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 5.00 फीसदी सालाना है. इसी तरह 6 महीने 1 दिन से 9 महीने के लिए आम ग्राहक को बैंक 5.75 फीसदी तो सीनियर सिटीजन को 6.25 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है।
PNB एफडी ब्याज दर-
पंजाब नेशनल बैंक( PNB Bank FD interest rate ) में 2 करोड़ रुपए से कम की 300 दिन से 1 साल की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम ग्राहक को 6.25 फीसदी तो सीनियर सिटीजन को 6.75 फीसदी ब्याज मिल रहा है. 180 दिन से 270 दिन तक एफडी कराने पर आम ग्राहक को 6.00 फीसदी तो सीनियर सिटीजन को 6.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है।
अगर 271 दिन से 299 दिन दिन के लिए एफडी कराते हैं तो सामान्य ग्राहक को 6.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को बैंक 6.75 फीसदी सालाना की दर से ब्याज देगा. 300 दिन की अवधि वाली एफडी पर पंजाब नेशनल बैंक आम ग्राहक को 7.05 फीसदी तो सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी ब्याज दे रहा है।
ICICI बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स-
आईसीआईसीआई बैंक( ICICI Bank FD Interest rate ) अगर आप दो करोड़ रुपये से कम की एफडी 290 दिन से 1 साल के लिए कराते हैं तो आपको 6 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं, इसी अवधि वाली एफडी पर सीनियर सिटीजन को 6.50 फीसदी ब्याज दिया जाएगा. 271 दिन से 289 दिन की एफडी पर आम जनता को 6 फीसदी तो सीनियर सिटीजन( senior citizen FD interest rate ) को 6.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं, 211 दिन से 270 दिन की एफडी पर आम लोगों को 5.75 फीसदी तो सीनियर सिटीजन के लिए 6.25 फीसदी ब्याज बैंक दे रहा है।