News hindi tv

Senior Citizens की हो गई बल्ले - बल्ले, ये बैंक दे रहा 25 महीने की FD पर धुआंधार ब्याज

Best FD Rates For Senior Citizens : हाल ही में वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) के लिए बड़ी खुशखबरी आई हैं। दरअसल, इस बैंक ने सीनियर सिटीजन (senior citizens) की मौज कर दी हैं। आपको बता दें कि ये बैंक सीनियर सिटीजन को 25 महीने की FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा हैं। नीचें खबर में चेक करें ब्याज करें...
 | 
Senior Citizens की हो गई बल्ले - बल्ले, ये बैंक दे रहा 25 महीने की FD पर धुआंधार ब्याज

NEWS HINDI TV, DELHI: वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) की सबसे बड़ी ताकत उनकी बचत है, इसलिए वे निवेश के ऐसे रास्ते तलाशते हैं जहां उन्हें गारंटीशुदा और बेहतर रिटर्न मिल सके। ज्यादातर वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी निवेश का बेहतरीन जरिया है।

आमतौर पर बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों के मुकाबले स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) एफडी पर ज्यादा ब्याज ऑफर करते हैं. हाल ही में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) ने एफडी पर अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है.

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) ने 2 करोड़ से कम रकम वाली कुछ चुनिंदा अवधियों की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाई है. बैंक ने 25 महीने वाली एफडी पर ब्याज दर को 0.41 फीसदी बढ़ा दिया है. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की नई ब्याज दरें 1 मार्च, 2024 से प्रभावी हो चुकी है.

4 फीसदी से  9.25 फीसदी तक हुई ब्याज दर-

इस बदलाव के बाद अब सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी (Small Finance Bank FD) पर सामान्य नागरिकों को 4 फीसदी से 9.01 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं, बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 4.50 फीसदी से 9.25 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

सेविंग्स अकाउंट पर 7.75 फीसदी तक की ब्याज दर-

बैंक अपने सेविंग्स अकाउंट (savings account) ग्राहकों को 5 रुपये से 25 करोड़ रुपये के स्लैब में 7.75 फीसदी तक की ब्याज दर भी दे रहा है.

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी दरें (2 करोड़ से कम)-

7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए – 4.00 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 4.50 फीसदी
15 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 4.25 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 4.75 फीसदी
46 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 5.00 फीसदी

91 दिन से 6 महीने: आम जनता के लिए – 5.00 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 5.50 फीसदी
6 महीने से ऊपर- 9 महीने: आम जनता के लिए – 5.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 6.00 फीसदी
9 महीने से ऊपर- 1 साल से कम: सामान्य जनता के लिए – 6.00 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 6.50 फीसदी
1 साल: सामान्य जनता के लिए – 6.85 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 7.35 फीसदी
1 साल से ऊपर- 15 महीने: सामान्य जनता के लिए – 8.25 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 8.75 फीसदी

18 महीने से ऊपर- 2 साल: आम जनता के लिए – 8.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 9.00 फीसदी
2 साल से ऊपर- 2 साल 1 दिन: सामान्य जनता के लिए – 8.60 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 9.10 फीसदी
2 साल 2 दिन: सामान्य जनता के लिए – 8.65 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 9.10 फीसदी
2 साल 3 दिन से 25 महीने से कम: सामान्य जनता के लिए – 8.60 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 9.10 फीसदी
2 साल 1 महीने (25 महीने): सामान्य जनता के लिए – 9.01 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 9.25 फीसदी