News hindi tv

टैक्स सेविंग FD पर ये बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, चेक करें लिस्ट

FD News: इनकम टैक्‍स स्‍लैब के दायरे में आने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर हैं। जो लोग इनकम टैक्स के दायरे में आते है उनके लिए ये बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। आज हम आपको इस खबर में SBI से लेकर HDFC तक सभी बैंकों की ब्याज दरों के बारे में बताएंगे। चलिए नीचे खबर में जानते है सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले बैंक के बारे में...

 | 
टैक्स सेविंग FD पर ये बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, चेक करें लिस्ट

NEWS HINDI TV, DELHI : अगर आप भी इनकम टैक्‍स स्‍लैब के दायरे में आते हैं तो यह खबर आपके काम की है. ओल्‍ड टैक्‍स र‍िजीम के तहत आप इनकम टैक्‍स के अलग-अलग सेक्‍शन में न‍िवेश द‍िखाकर टैक्‍सेबल इनकम( taxable income slab ) कम कर सकते हैं.

सेक्‍शन 80सी के तहत डेढ़ लाख तक का न‍िवेश( Tax free Investment ) क‍िया जा सकता है. व‍ित्‍तीय वर्ष पूरा होने में दो महीने का समय बाकी है. इस समय अगर आपने टैक्‍स प्‍लान‍िंग को ध्‍यान में रखकर न‍िवेश नहीं क‍िया तो आपको ज्‍यादा आयकर( Income tax ) का भुगतान करना पड़ सकता है.

यहां न‍िवेश से भी होगी टैक्‍स सेव‍िंग-

अधिकांश एम्‍पलायर ने अपने कर्मचार‍ियों से निवेश प्रमाण-जमा करने के लिए कह द‍िया है. ऐसे में आप भी न‍िवेश व‍िकल्‍पों को ध्‍यान में रखकर पीपीएफ ( PPF ), एनपीएस ( NPS ), सुकन्या समृद्धि योजना ( SSY ), ईएलएसएस ( ELSS ), पीएफ या इंश्‍योरेंस प्रीम‍ियम ( insurance premium )के जर‍िये टैक्‍स बचा सकते हैं. क‍िसी भी प्रकार के जोख‍िम से बचने के ल‍िए निवेशक टैक्‍स सेव‍िंग एफडी( Tax Saving FD Interest ) में भी न‍िवेश कर सकते हैं. इस पर म‍िलने वाली ब्‍याज दर बाकी एफडी से कम होती है. आइए जानते हैं बैंक( Bank interest rate ) और उनकी ब्‍याज दर के बारे में-


इन बैंकों में 7 परसेंट तक की ब्याज दर-


एक्सिस बैंक( Axis Bank ), एचडीएफसी बैंक( HDFC bank ) और आईसीआईसीआई बैंक( ICICI Bank ) टैक्‍स सेव‍िंग एफडी पर 7 परसेंट तक की ब्याज दर दे रहे हैं. प्राइवेट बैंकों में ये बैंक सबसे अच्छी ब्याज दर देते हैं. यहां अगर आप 1.5 लाख रुपये का न‍िवेश करते हैं तो यह पांच साल में बढ़कर 2.12 लाख रुपये हो जाएगी. केनरा बैंक टैक्‍स सेव‍िंग एफडी( tax saving FD ) पर 6.7 परसेंट तक का ब्याज दे रहा है. पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंकों में यह बैंक सबसे अच्‍छा ब्‍याज दे रहा है. यहां अगर आप 1.5 लाख रुपये का न‍िवेश करते हैं तो पांच साल में यह बढ़कर 2.09 लाख रुपये हो जाएगा.


एसबीआई( SBI ) दे रहा 6.5 प्रत‍िशत का ब्‍याज-


पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ( State Bank Of India ) और बैंक ऑफ बड़ौदा टैक्‍स सेव‍िंग एफडी पर 6.5 परसेंट तक का ब्याज दे रहे हैं. इसी दर पर ब्‍याज देने वाले बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी शाम‍िल हैं. यहां 1.5 लाख रुपये का न‍िवेश करने पर आपको पांच साल में मैच्‍योर‍िटी पर 2.07 लाख की रकम म‍िलेगी. इंडियन बैंक टैक्‍स सेव‍िंग एफडी( Highest interest on tax saving FD ) पर 6.25 प्रतिशत का ब्‍याज दे रहा है. यहां 1.5 लाख का न‍िवेश पांच साल में बढ़कर 2.05 लाख रुपये हो जाएगा.

बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से टैक्‍स सेव‍िंग एफडी पर 6 परसेंट की दर से ब्याज द‍िया जा रहा है. यहां पर अगर आप डेढ़ लाख का न‍िवेश करते हैं तो पांच साल में यह पैसा बढ़कर 2.02 लाख रुपये हो जाएगा. आरबीआई की सहायक कंपनी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) 5 लाख तक की एफडी पर निवेश की गारंटी देती है.