News hindi tv

इमरजेंसी में PF Account से पैसा निकालने के लिए करना होगा ये काम, चुटकियों में हो जाएगी मुश्किल हल

PF Money Withdrawal :अगर आप पीएफ के बारें में नही जानते है तो पहले हम आपको इसके बारे में बताएंगे। पीएफ फंड, नौकरीपेशा लोगों की सैलरी में से एक हिस्सा जमा होता है। इस फंड में जमा राशि पर सरकार ब्याज। तो अब सवाल यह उठता है कि अगर आपको किसी इमरजेंसी में पीएफ अकाउंट का पैसा निकालना चाहते है तो आप किस तरीके से अपना पैसा निकाल सकते है। आइए जान लेते है कि क्या है वो तरीका...

 | 
इमरजेंसी में PF Account से पैसा निकालने के लिए करना होगा ये काम, चुटकियों में हो जाएगी मुश्किल हल

NEWS HINDI TV, DELHI : सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों (Government and private offices) में काम करने वाले लोगों की सैलरी से कुछ हिस्सा उनके प्रोविडेंट फंड यानि पीएफ अकाउंट में जाता है. बता दें कि पीएफ अकाउंट में कंपनी की भी हिस्सेदारी बराबर की होती है. ये आपकी बेसिक सैलरी और डीए का करीब 12 परसेंट होता है. कोई भी अगर पिछले 8 या 10 साल से नौकरी कर रहा हो तो उसके पीएफ अकाउंट में अच्छी खासी रकम जमा होगी. ये पैसा उस वक्त के लिए होता है, जब आपको सबसे ज्यादा पैसों की जरूरत हो. आमतौर पर लोग रिटायरमेंट  (retirement) के वक्त ये पूरा वैसा लेते हैं, लेकिन कई बार इमरजेंसी में भी पीएफ के पैसे निकालने पड़ जाते हैं. 

 

इन सब के बाद अब आपके मन में सवाल होगा कि पीएफ अकाउंट (PF account) से अगर आपको भी कभी इमरजेंसी में पैसे निकालने पड़े तो ये कैसे होगा? दरअसल ये पूरी प्रक्रिया अब काफी आसान हो चुकी है और आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर कुछ ही मिनटों में इसे पूरा कर सकते हैं. एक बार प्रोसेस पूरा करने के बाद अगले दो दिन में पैसे आपको मिल जाएंगे.


जान लें कि क्या है पूरा प्रोसेस?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये प्रक्रिया बेहद ही आसान और चुटकियों में होने वाली है. ऐसे में सबसे पहले आपको अपने फोन में उमंग ऐप डाउनलोड करनी है. इसके बाद यहां आपको कई सर्विसेज मिलेंगीं. आप सर्च बॉक्स में जाकर EPFO टाइप करें, जिसके बाद यहां पीएफ अकाउंट (pf account) को लेकर कुछ विकल्प दिखेंगे. यहां आपको रेज क्लेम वाला ऑप्शन दिखेगा. 

 


इसके बाद आपको अपना UAN नंबर और ओटीपी डालना होगा. सामने जो विंडो खुलेगी, उसमें आपको कुछ जरूरी चीजें भरनी होंगी. इसमें आपको बताना होगा कि आपको किसलिए पीएफ का पैसा निकालना (withdrawing pf money) है. साथ ही अमाउंट भी पूछा जाएगा. इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है और अगले 24 से 48 घंटों में आपके अकाउंट में पैसा पहुंच जाएगा. आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाकर भी ये प्रोसेस कर सकते हैं.