UPI transactions : ये बैंक UPI ट्रांजैक्शन पर देगा 7500 रुपये तक का कैशबैक, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाभ
NEWS HINDI TV, DELHI: अगर आप यूपीआई ट्रांजैक्शंस करते हैं और उस पर कैशबैक का फायदा भी लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. कुछ समय पहले एक प्राइवेट बैंक डीसीबी (DCB Bank) ने एक हैप्पी सेविंग्स अकाउंट (Happy Savings Account) की शुरुआत की है. इस सेविंग्स अकाउंट पर आप 7,500 रुपए तक सालाना कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. जानिए इस अकाउंट से जुड़ी तमाम खास बातें.
500 रुपए का मिनिमम यूपीआई ट्रांजैक्शन जरूरी:
डीसीबी बैंक के हैप्पी सेविंग्स अकाउंट में कैशबैक का फायदा लेने के लिए आपको कम से कम 500 रुपए का मिनिमम यूपीआई ट्रांजैक्शन करना होगा. कैशबैक तिमाही में किए गए लेनदेन के आधार पर दिया जाएगा. एक तिमाही खत्म होने के बाद अमाउंट आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा.
AQB 10 हजार रुपए होना चाहिए:
इस अकाउंट के जरिए आप सालाना 7,500 रुपए तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में अगर इस अमाउंट को महीने के हिसाब से बांटा जाए तो आप हर महीने 625 रुपए का कैशबैक ले सकते हैं. डीसीबी हैप्पी सेविंग्स अकाउंट के लिए मिनिमम एवरेज क्वार्टरली बैलेंस (AQB) 10 हजार रुपए की जरूरत होती है. कैशबैक रिवॉर्ड्स लेने के लिए अकाउंट में कम से कम 25 हजार रुपए का बैलेंस मेंटेन करना जरूरी है.
सभी ग्राहक ले सकते हैं फायदा:
डीसीबी बैंक के सभी ग्राहक इस अकाउंट का फायदा ले सकते हैं. पुराने ग्राहक इसके लिए अपने सेविंग्स अकाउंट को हैप्पी सेविंग्स अकाउंट में कन्वर्ट करवा सकते हैं. डीसीबी के इस खास अकाउंट के साथ आपको अनलिमिटेड फ्री आरटीजीएस, एनईएफटी और आईएमपीएस की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा आप डीसीबी बैंक के किसी भी एटीएम से फ्री में अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.