News hindi tv

Bhojpuri Cinema : भोजपुरी एक्टर ने आम्रपाली को गोद में उठाकर किया ताबड़तोड़ रोमांस

Bhojpuri Movie Song: भोजपुरी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) का गाना 'जरा तावे देहिया' (Jara Tave Dehiya) का वीडियो रिलीज कर दिया गया है. इसमें दोनों कलाकारों के बीच शानदार रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है.
 | 
Bhojpuri Cinema : भोजपुरी एक्टर ने आम्रपाली को गोद में उठाकर किया ताबड़तोड़ रोमांस

NEWS HINDI TV, DELHI : भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) अक्सर दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ अपनी केमिस्ट्री को लेकर चर्चा में रहती हैं. दोनों की रील और रियल लाइफ की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में इस बार वो निरहुआ नहीं बल्कि प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey chintu) के साथ नजर आ रही हैं. वो उनके साथ रोमांस करते हुए नजर आ रही हैं. ये मामला कोई रियल का नहीं बल्कि रील का है. इनका गाना ‘जरा तावे देहिया’ (Jara Tave Dehiya) का वीडियो जारी किया गया है और इसमें दोनों जबरदस्त रोमांस का तड़का लगा रहे हैं.

भोजपुरी गाना ‘जरा तावे देहिया’ (Bhojpuri gana Jara Tave Dehiya) के वीडियो को Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इसमें एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अपने हुस्न का जलवा बिखेरते हुए नजर आ रही हैं. साथ में प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey chintu Songs) के साथ रोमांस कर रही हैं. दोनों के बीच सिजलिंग केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. इसे दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में चिंटू और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey Romantic Video) की हॉट और सिजलिंग केमिस्ट्री दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है. दोनों ने पिंक और व्हाइट कपड़े पहने हैं. वहीं, कमरे की सजावट भी पिंक चींजों से की गई है. अगर बात करें आम्रपाली की तो वो अपनी फिल्मों और गानों से दर्शकों को एंटरटेन करना नहीं भूलती हैं. वहीं, सोशल मीडिया के जरिए भी वह अपने फैंस से सीधे तौर पर जुड़ी रहती हैं. यहां पर वह लगातार अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स से जुड़ी जानकारियां शेयर करती हैं.

इस तड़कते-भड़कते सांग को ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और सिंगर विजय चौहान ने साथ मिलकर गया है. लिरिक्स श्याम देहाती और संगीत रजनीश मिश्रा का है. भोजपुरी फिल्म ‘लव विवाह डॉट कॉम’ के प्रोड्यूसर प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह और कोमल जी हैं. निर्देशन का काम अनंजय रघुराज ने किया है. रत्नाकर कुमार ने प्रस्तुत किया है. को-प्रोड्यूसर पदम सिंह हैं. इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दुबे (Pradeep Pandey Chintu-Amrapali Dubey Songs) के साथ अमित शुक्ला, संदीप यादव, करण पांडेय, संजय यादव और ज्योति पांडे अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.

इसके अलावा काजल राघवानी ने स्पेशल अपीयरेंस दी है. इसका म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने तैयार किया है और लिरिक्स श्याम देहाती, राजेश मिश्रा और आजाद सिंह ने लिखे हैं. कोरियोग्राफर कानु मुखर्जी ने की है.