News hindi tv

Horoscope : इन राशी वालों की 16 सितंबर से चमकेगी किस्मत, बुध की वक्री चाल से इन लोगों को मिलेगा खजाना

Mercury Planet Margi 2023 : बुध को धन, व्‍यापार और बुद्धि का दाता माना जाता हैं आपको बता दें कि 16 सितंबर से बुद्धि के दाता बुध ग्रह मार्गी हो रहे हैं. इस बार बुध सिंह राशी में प्रवेश करने वाले हैं और बुध की सीधी चाल से इन लोगों पर धन की बरसात होगी...
 | 
Horoscope : इन राशी वालों की 16 सितंबर से चमकेगी किस्मत, बुध की वक्री चाल से इन लोगों को मिलेगा खजाना

NEWS HINDI TV, DELHI: Budh Margi 2023 in Singh: ज्‍योतिष शास्‍त्र में ग्रहों के राजकुमार बुध को वाणी, बुद्धि, तर्क, संवाद और व्‍यापार का कारक माना गया है. जब भी बुध गोचर करते हैं या चाल में बदलाव करते हैं तो इसका असर सभी राशि वालों पर होता है. 16 सितंबर 2023 को बुध ग्रह मार्गी होने जा रहे हैं.

सूर्य की राशि सिंह में बुध की सीधी चाल लोगों की वाणी, बुद्धि, व्‍यापार और करियर पर बड़ा असर डालेगी. वहीं 3 राशि वाले जातकों के लिए बुध की मार्गी चाल इन लोगों को बहुत लाभ देगी. मार्गी बुध इन लोगों को नौकरी और कारोबार में अच्छी तरक्की मिल सकती है. आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. आइए जानते हैं कि मार्गी बुध किन राशि वालों के लिए भाग्‍यशाली साबित हो सकते हैं. 


मार्गी बुध देंगे इन राशि वालों को लाभ:


मेष राशि: मार्गी बुध मेष राशि वालों को लाभ देंगे. इन जातकों को संतान संबंधी कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है. सुख मिलेगा. व्‍यापारियों को बड़े ऑर्डर मिलेंगे. आय में बढ़ोतरी होगी. आकस्मिक धन मिल सकता है. आप पैसे कमाएंगे और बचाएंगे भी. लव लाइफ अच्‍छी रहेगी. पार्टनर के साथ रिश्‍ता मजबूत होगा. आप उसके साथ यादगार समय बिताएंगे. 


सिंह राशि: सिंह राशि में ही बुध मार्गी होंगे और इसका लाभ इस राशि के जातकों को मिलेगा. इन लोगों की पर्सनालिटी का प्रभाव बढ़ेगा. आपकी सोची हुई योजनाएं पूरी होंगी. आपके काम करने की शैली बेहतर होगी. आपकी इनकम बढ़ेगी. बैंक बैलेंस बढ़ेगा. फंसा हुआ पैसा मिल सकता है. भाग्‍य का साथ मिलेगा. 

 


धनु राशि: बुध की सीधी चाल धनु राशि के जातकों के लिए अनुकूल फल देगी. यह समय आपका भाग्‍योदय कर सकता है. आपको धन मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में आपको सराहना मिलेगी. आप अपनी मेहनत और क्रिएटिविटी के दम पर पहचान कमाएंगे. वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा. आपकी कोई बड़ी इच्छा पूरी हो सकती है. मनचाही पदोन्‍नति या तरक्‍की मिलने से आप बहुत खुश होंगे. परिवारिक जीवन में आनंद रहेगा.