News hindi tv

Today Horoscope : इन राशी वालों के प्रेम संबंधों में आएगी मधुरता मेष और तुला राशी पर होगी बजरंबली मेहरबान

Daily Rashifal : आज मंगलवार के दिन तुला और मेष राशी पर भगवान बजरंगबली की कृपा होगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज भगवान के कुछ प्रिय लोगों के सारे कष्ट दुर हो जाएगें। आज का आपका राशिफल जानिए....
 | 
Today Horoscope : इन राशी वालों के प्रेम संबंधों में आएगी मधुरता मेष और तुला राशी पर होगी बजरंबली मेहरबान

NEWS HINDI TV, DELHI: आज हनुमान जी का वार है. बजरंगबली अपने प्रिय लोगों के सारे कष्ट हर लेंगे. खासकर आज बजरंगबली मेष और तुला राशि के जातकों पर मेहरबान रहेंगे. इन्हें आर्थिक लाभ तो होगा ही, साथ ही वर्कप्लेस पर भी सम्मान बढेगा. आइए, जानते हैं (Aaj Ka Rashifal) कैसा रहेगा 12 राशियों का आज का दिन।


मेष राशि:

मेष राशि के जातकों की रचनात्मकता दोस्तों को आपकी ओर खींच सकती है. बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए हीरा, कोयला, चूना जैसे क्षेत्र लाभ दे सकते हैं. आप पर अचानक कोई जिम्मेदारी आ सकती है, जिससे आपका सामान्य दिनचर्या बाधित होगा. आपको लगेगा कि आप दूसरों के लिए ज्यादा और खुद के लिए कुछ कम कर पा रहे हैं.

वृषभ राशि:

इस राशि के जातकों का भाग्य साथ देगा और कारोबार में आ रही दिक्कतें खत्म हो जाएंगी. आज आपकी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो आपको व्यापार में लाभ पहुंचाएगा. सुबह उठने के बाद सूर्य को प्रणाम करें, आपके परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा.


मिथुन राशि:

आज आप तरो-ताजा और आत्मविश्वास से लबरेज महसूस करेंगे. यदि आप निवेश कर रहे हैं तो उस क्षेत्र में समझ रखने वाले और अनुभवी लोगों से पहले बात करें. घरेलू मामलों पर जरूर ध्यान दें. सोच-समझकर ही किसी की पार्टनरशिप अपनाएं.


कर्क राशि:

आज कर्क राशि के जातकों को अपना सच्चा प्यार मिल सकता है. नौकरी करने वाले लोगों को बाहरी अवसर मिलने के योग हैं. आप लोगों को न सिर्फ अपनी ओर आकर्षित करेंगे, बल्कि आपकी शोहरत भी बढ़ेगी. पैसों को लेकर सावधानी रखें. शरीर पर चोट लगने की भी आशंका है.


सिंह राशि:

आप अपनी मेहनत के बूते पर परिवार की अपेक्षाओं पर खरे उतरने में कामयाब होंगे. व्यापावर्ग के।लोग नया काम करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं. मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर डालें, आपका दिन अच्छा बीतेगा.


कन्या राशि:

आज आप अपने लिए समय निकाल पाएंगे, उसका भरपूर आनंद ले सकेंगे. वाणी पर संयम रखें और पैसे के लेनदेन में सावधानी बरतें. परिवार में मां की बीमारी से परेशानी का माहौल बना रहेगा। दफ्तर का माहौल आज आपके लिए मुश्किल हो सकता है. सुनी-सुनाई बातों पर आँखें मूंदकर यकीन न करें.

तुला राशि: 

आज आपको हर  कार्य में सफलता मिलेगी. पैतृक संपत्ति से जुड़ी आपकी अधूरी उम्मीदें पूरी हो सकती हैं. वर्कप्लेस पर सावधान रहिए, बिना सोचे समझे कोई वादा न करें. बुजुर्गों और अपने अधिकारियों की कृपा के कारण तनाव मुक्त रहेंगे.


वृश्चिक राशि:

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. यदि की जीवनसाथी से सलाह से काम करेंगे, तो फायदा मिलेगा. पैसों से जुड़े बड़े फैसले सोच समझकर ही लें. कहीं बाहर जाने से पहले माता-पिता के पैर छूकर जाएं, आपके काम में आ रही बाधा दूर होगी.

धनु राशि:

आप अच्छा पैसा कमाएंगे, लेकिन खर्च और बढ़ेगा, लिहाजा बचत नहीं होगी. विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे. नफ़रत की भावना महंगी पड़ सकती है.


मकर राशि: 

आज सफलता पाने के लिए कठोर परिश्रम से गुजरना होगा. नौकरी के लिए भी आपको संघर्ष करना पड़ सकता है. आकस्मिक धन खर्च होगा और किसी साथी से वाद-विवाद और मनमुटाव हो सकता है. सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को अपने काम से पहचान मिलने के संकेत हैं।


कुम्भ राशि:

आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. सोचे हुए सभी काम पूरे हो होंगे. बिजनेस में पैसा लगाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. किसी कन्या को कपड़े दान करके आशीर्वाद लें, आपको शुभ अवसर प्राप्त होंगे. सफलता प्राप्त करने के लिए व्यर्थ के झगड़ों से बचें, सारा ध्यान काम पर लगाएं.

मीन राशि:

कानूनी दांवपेंच में फंसा हुआ महसूस करेंगे. आप योजनाओं में निवेश करने से पहले गंभीर होकर सोचें, आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे.  जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से अधिक फायदा देंगे.