Bike Dealer : 1 लाख वाली बाइक पर डीलर कमाता है इतने रूपए
 

auto news : आज के समय में हम नार्मल से नार्मल बाइक भी लेने चले जाएं तो 1 लाख रूपए से अधिक की कीमत में आती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बाइक डीलर एक बाइक बेचकर कितने रूपए कमाता है तो आइए जानें पूरी डिटेल -
 

NEWS HINDI TV, DELHI : ट्रैफिक में फंसने से बचने के लिए कार चलाने वाले लोग भी बाइक लेकर निकलते हैं. आजकल तो हर किसी के घर में बाइक मिल ही जाती है. अगर आप ज्यादातर काम घर के आस-पास ही है और आप भीड़ भाड़ वाली जगह में रहते हैं तो बाइक की अहमियत और भी बढ़ जाती है. मौजूदा समय में बाइक की कीमतें बहुत बढ़ गई हैं. अब एक 125cc की बाइक भी 1 लाख रुपये से अधिक की कीमत में आती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस बाइक के लिए आप 1 लाख रुपये चुका रहे हैं उसपर डीलर को कितना फदया मिलता है? अगर नहीं, तो यहां हम इसी के बारे में आपको बताने वाले हैं.

 


वैसे तो बाइक की डिमांड सालों भर रहती है, लेकिन त्योहारों और शादियों का समय आते ही दोपहिया वाहनों की सेल तेजी पकड़ लेती है. इस दौरान बाइक डीलर जमकर कमाई करते हैं. वहीं किसी नए मॉडल के आने पर भी डिमांड बढ़ जाती है और बाइक की केवल प्री-बुकिंग करके डीलर लाखों की कमाई कर लेते हैं. बाइक की कंपनी, मॉडल और इंजन क्षमता के अनुसार डीलर का मुनाफा अलग-अलग होता है. सिर्फ बाइक से ही नहीं डीलर के पास कमाई करने के कई साधन होते हैं. तो चलिए जानते हैं.

 

एक बाइक की बिक्री पर कितनी होती है कमाई?

बाइक कंपनियां डीलर के लिए बाइक मॉडल और इंजन क्षमता के अनुसार कमीशन यानी मार्जिन तय करती हैं. जानकारी के मुताबिक, डीलर को एक लाख की बाइक पर औसतन 10% से 15% का मार्जिन मिलता है. यानी अगर बाइक 1 लाख रुपये की है तो इसपर डीलर 10,000-15,000 रुपये की कमाई कर सकता है.बाइक जितनी महंगी होगी डीलर को उस बाइक की बिक्री पर उतना ज्यादा फायदा होगा. हालांकि, पुरानी यूज्ड बाइक की बिक्री के मामले में यह मार्जिन कम होता है. डीलर का मुनाफा बाइक कंपनी, मॉडल और शोरूम के स्थान के अनुसार अलग-अलग होता है.


इन चीजों से भी होती है कमाई -


किसी भी वाहन के शोरूम को चलाना काफी खर्चीला होता है. बाइक डीलर सिर्फ वाहनों की बिक्री से होने वाली कमाई पर निर्भर नहीं रहता बल्कि वह बाइक के साथ बेचे जाने वाले हर तरह के उपकरण, एक्सेसरीज और स्पेयर पार्ट्स से भी कमाई करता है. बाइक एक्सेसरीज का भी एक बड़ा बाजार है. बाजार में सस्ते और महंगे हर तरह से बाइक एक्सेसरीज उपलब्ध होते हैं. अगर आप नई बाइक एक्सेसरीज के साथ खरीदते हैं तो डीलर उसकी एक्स-शोरूम कीमत में एक्सेसरीज की कीमत भी जोड़ देता है. इससे वह 1000-1500 रुपये की अतिरिक्त कमाई कर लेता है. इसके अलावा डीलर लोन एग्रीमेंट, फाइनेंस और बाइक के इंश्योरेंस पर कमशीन के तौर पर भी कमाई कर लेता है. कई डीलर बाइक की सर्विसिंग भी करते हैं, जो डीलरों की कमाई का एक प्रमुख साधन है.


पुरानी बाइक में भी होता है मुनाफा -


अब ज्यादातर बाइक डीलर पुरानी यूज्ड बाइक की भी बिक्री करते हैं. यूज्ड बाइक्स का भी बाजार बहुत बड़ा है. आपको हीरो, बजाज और होंडा के डीलर के पास पुरानी बाइक भी मिल जाएगी. हालांकि, पुरानी बाइक में डीलर का मुनाफा कम होता है.