iPhone लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, आईफोन 15, 14 और 13 के धड़ाम ग‍िरे Price

Apple iPhone 15, 14 and 13 Discount Offer : अगर आप भी आईफोन के दिवाने हैं। और अगर आप हाल ही में नया आईफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। और अगर आप कम कीमत में आईफोन खरीदना चाहते हैं। तो आपको बता दें कि Apple iPhone 15, 14 और 13 फिलहाल Flipkart पर बेहद सस्ते दाम पर उपलब्ध हैं। तो नीचें खबर में देखें कहां मिल रही है ये खास डील...
 

NEWS HINDI TV, DELHI: Apple iPhone 15, 14 and 13 Discount Offer : iPhone 15 फ्लिपकार्ट पर अब तक की सबसे कम कीमत (iPhone 15 price) पर लिस्टेड किया गया है. फोन का 128GB मॉडल, जिसकी वास्तविक कीमत 79,900 रुपये है, अब 65,000 रुपये हो गई है। यह फोन इस समय बाजार में उपलब्ध सबसे दमदार स्मार्टफोन में से एक है, जिसमें A16 बायोनिक चिप के साथ बेहतरीन कैमरा क्वालिटी है। यह फोन रील्स निर्माताओं के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि डिवाइस 4K 60Fps में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। आइए जानते हैं इस फोन पर मिलने वाली बेस्ट डील के बारे में...

iPhone 15 पर डिस्काउंट ऑफर

डिवाइस का 128GB स्टोरेज वाला iPhone 15 मॉडल वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर बिना किसी ऑफर के 65,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी इस डिवाइस पर 11901 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट आपके पुराने आईफोन के एक्सचेंज पर 50,000 रुपये तक का ऑफर (Apple iPhone 15 Discount Offer) दे रहा है लेकिन यह कीमत आपके पुराने फोन पर निर्भर करती है, इसलिए आप यह डील शानदार (iPhone 15 discount) बना सकते हैं।

कंपनी लेटेस्ट आईफोन के अलावा पुराने आईफोन मॉडल्स पर भी भारी छूट दे रही है। iPhone 16 सीरीज की लॉन्चिंग में अब कुछ ही महीने बचे हैं, ऐसे में iPhone 14 और 13 की कीमतों में भी काफी गिरावट (iPhone 14 and 13 prices) आई है। आइए आप भी जानें इन दोनों मॉडल्स पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर...

Apple iPhone 14 और 13 पर भी डिस्काउंट

Apple का iPhone 14 भी फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 10,901 रुपये की छूट के साथ 58,999 रुपये में खरीदने के (iPhone 14 discount) लिए उपलब्ध है। जबकि iPhone 13 फिलहाल सिर्फ 52,999 रुपये में उपलब्ध है। ऐसे में बहुत से लोगों में मन में ये कन्फ्यूजन भी बना हुआ है कि आईफोन 14 लें या 13 के साथ जाएं। तो बता दें आपको अगर 14 या 13 में से किसी एक और चुनना है तो 13 एक बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि फीचर्स और डिजाइन के मामले में दोनों फोन लगभग एक जैसे है तो ऐसे में आईफोन 14 पर एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने का कोई मतलब नहीं है।