FASTag यूजर्स के लिए जरूरी अपडेट, 2 दिन बाद बंद हो जाएगा फास्टैग 

Toll Tax Update :अगर आप भी टोल का भुगतान करने के लिए FASTag का इस्तेमाल करते हैं। तो आपके लिए जरूरी अपडेट आया हैं। दरअसल, FASTag को लेकर NHAI ने कुछ बदलाव किये हैं। बता दें कि 2 दिन बाद इन यूजर्स का फास्टैग बंद हो जायेगा । जानिए पूरी डिटेल...
 

NEWS HINDI TV, DELHI: आपको यह तो पता है कि रोड पर गाड़ी चलाते के लिए टोल टैक्स (Toll Tax) देने की जरूरत होती है. जिसके लिये पहले आपको लंबे समय तक लाइन में लगकर टोल देना पड़ता था.

लेकिन टेक्नोलॉजी के इस जमाने में अब FASTag की मदद से चंद मिनट में टोल टैक्स (Toll Tax) का भुगतान हो जाता है. यदि आपके पास कार है और आपके पास FASTag है और उसमें पर्याप्त बैलेंस भी है तो आपको चेक करना चाहिए कि आपकी KYC पूरी है या नहीं? यदि आपने KYC नहीं कराई है तो NHAI ने बताया है कि बैंक 31 जनवरी को KYC ना होने वाले FASTags को बंद कर देगा.

NHAI ने कहा है कि उपयोगकर्ताओं को RBI दिशानिर्देशों के अनुसार फास्टैग के लिए KYC पूरा करना होगा। National Highways Authority of India ने सोमवार को कहा कि बैंलेस पूरा है, लेकिन केवाईसी नहीं की तो फास्टैग 31 जनवरी, 2024 के बाद बैंकों द्वारा निष्क्रिय कर दिए जाएंगे. किसी भी असुविधा से बचने के लिए, NHAI ने जोर दिया कि उपयोगकर्ताओं को अपने वाहन के फास्टैग के लिए केवाईसी पूरा करना सुनिश्चित करना होगा.


समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, NHAI इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम की दक्षता बढ़ाना चाहता है और एक वाहन, एक फास्टैग पहल के माध्यम से टोल प्लाजा पर बिना रुके आवाजाही प्रदान करना चाहता है. NHAI के अनुसार, यह पहल कई वाहनों के लिए एक ही फास्टैग के दुरुपयोग बनाई गई है.


NHAI ने कहा है कि FASTag उपयोगकर्ता निकटतम टोल प्लाजा पहुंच सकते हैं या अपने संबंधित जारीकर्ता बैंकों के टोल-फ्री ग्राहक सेवा नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और KYC करवा सकते हैं