देश में सबसे ज्यादा बिकती हैं ये 5 बाइक्स, कीमत कम और माइलेज ज्यादा

Best selling Bikes : आज के समय में कारों की तरह बाइक की डिमांड भी लगातार बढ़ती जा रही है। और लोग बाइक को सबसे बेस्ट मानते हैं। इसी के चलते आज हम आपको देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनकी कीमत भी कम हैं। और माइलेज भी अच्छी देती हैं। अगर आप भी हाल ही में बाइक खरीदने जा रहे हैं। तो जान लें इन सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 बाइक्स के बारे में पूरी डिटेल...
 

NEWS HINDI TV, DELHI: आज देश में कार से ज्यादा बाइक्स बिकती है क्योंकि ये सस्ती होती है और माइलेज भी ज्यादा देती है | इसीवजह से Car के मुकाबले भारतीय सड़कों पर आज भी मोटरसाइकिल और स्कूटर ज्यादा देखने को मिलते हैं  


अगर आप भी कोई नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स के बारे में जो कीमत में कम और माइलेज में ज्यादा हैं।

Honda Shine 100

लिस्ट की पहली बाइक की बात करें तो इसमें हमने होंडा शाइन 100 को रखा है जिसकी भारत में कीमत 65,011 रुपये (एक्स-शोरूम) है। होंडा शाइन 100 में आपको 65 किमी/लीटर का तगड़ा माइलेज मिलता है। बाइक में 98.98cc का इंजन लगा है जो 7.28 bhp का पावर आउटपुट और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Honda SP 125

लिस्ट की दूसरी बाइक भी होंडा कंपनी की है। इसमें हमने एसपी 125 को रखा है जो भारत में 86,747 रुपये की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। हालांकि इसका प्राइस 91,298 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाता है। इंजन स्पेक्स की बात करें तो बाइक में 124cc इंजन मिलता है। मोटरसाइकिल 65 किमी/लीटर का माइलेज ऑफर करती है जो 10.72 bhp का पावर आउटपुट और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

Bajaj Platina 100

इस लिस्ट की तीसरी बाइक बजाज प्लेटिना 100 है जो भारत में 61,617 रुपये से 66,119 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। बजाज प्लेटिना 100 में आपको 75 किमी/लीटर का तगड़ा माइलेज मिल रहा है और बाइक में 102cc का फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है। बाइक 7.8bhp का पावर आउटपुट और 8.34Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

TVS Sport

माइलेज के मामले में टीवीएस स्पोर्ट भी एक बेहतर ऑप्शन है जिसे आप भारत में 63,301 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। हालांकि इसका प्राइस 69,090 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाता है। टीवीएस स्पोर्ट 80 किमी/लीटर का माइलेज ऑफर करता है और इसमें 109.7cc इंजन मिलता है जो 8.18 bhp का पावर आउटपुट और 8.7 Nm का टॉर्क देता है।


Hero Splendor Plus Xtec

लिस्ट की आखिरी बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक है जो भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर है। इसे आप 79,705 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर अपना बना सकते हैं। हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक में आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज मिलता है। यह बाइक पावरफुल 97.2cc इंजन से लैस है जो 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।