ये 4 Bank दे रहे सबसे सस्ता personal loan, 1 लाख पर होगी इतनी EMI
NEWS HINDI TV, DELHI: पर्सनल लोन (personal loan) लगभग हर बैंक की तरफ से ऑफर किए जाते हैं , मगर उनके इंट्रेस्ट रेट अलग अलग होते हैं । ऐसे में अगर आप अपने किसी काम के लिए पर्सनल लोन (personal loan) लेना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि अलग-अलग बैंक अलग अलग ब्याज दर देते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि बैंक और क्रेडिट स्कोर (credit score) के आधार ब्याज दर अलग-अलग होते हैं। यहां हमने कुछ बैंक की लिस्ट बनाए है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
ICICI बैंक:
ICICI बैंक अपने कस्टमर्स को 5 साल की समयावधि के लिए 1 लाख लोन देता है, जिस पर 10.75 प्रतिशत से 19 प्रतिशत तक ब्याज लग सकता है।
यानी कि हर महीने आपको 2162 से 2594 रुपये तक हो EMI देनी पड़ सकती है। ICICI बैंक लोन का 2.5 प्रतिशत तक प्रोसेसिंग फीस के तौर पर लेता है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया:
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) अपने कस्टमर्स को 5 साल की समयावधि के लिए 1 लाख लोन देता है, जिसपर आपको 9.3 प्रतिशत से 13.4 प्रतिशत ब्याज दर मिलती है।
इस लोन में आपको पर 2090 से 2296 रुपये तक की EMI देनी पड़ सकती है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ऋण राशि का 0.5 प्रतिशत प्रोसेसिंग शुल्क लेता है।
बैंक ऑफ इंडिया:
ये बैंक 5 साल के लिए 1 लाख की पर्सनल लोन देता है, जिस पर आपको 10.35 प्रतिशत से 14.85 प्रतिशत तक होती है।
इसमे आपको 2142 से 2371 रुपये तक की EMI देनी पड़ सकती है और प्रोसेसिंग फी 2 प्रतिशत की लगती है।
एचडीएफसी बैंक:
आपको बता दें कि HDFC बैंक कस्टमर्स को 5 साल की समयावधि के लिए 1 लाख का लोन देता है, जिसपर 10.35 प्रतिशत से 21 प्रतिशत तक ब्याज लगता है।
ईएमआई की बात करें तो आपको 2142 से 2705 रुपये हर महीने देने होंगे।
एक्सिस बैंक:
एक्सिस बैंक आपको 5 साल के लिए 1 लाख का लोन मिलता है, जो ब्याज दर 10.49 प्रतिशत से 13.65 प्रतिशत दिया जाता है।
आपको हर महीने 2149 से 2309 रुपये तक की EMI देनी होती है।
ये डॉक्यूमेंट है जरुरी:
इसके लिए आपको अपना आईडी प्रमाण, पता प्रमाण और लेटेस्ट 3 सैलरी स्लिप के देनी होगी। अगर आप पहले से ही बैंक ग्राहक हैं और KYC हैं तो आपको सैलरी स्लिप देनी की जरूरत नही है।