Numerology : इस डेट ऑफ बर्थ वाले लोगों की पर्सनालिटी पर फिदा हो जाता है हर कोई

अंक शास्त्र व्यक्ति की जन्म तारीख के आधार पर गणना करती है. किसी भी व्यक्ति की जन्म तिथि का जोड़ उसका मूलांक होता है. जैसे किसी माह की 18 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 9 होगा.आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
 

NEWS HINDI TV, DELHI: अंक शास्त्र व्यक्ति की जन्म तारीख के आधार पर गणना करती है. किसी भी व्यक्ति की जन्म तिथि का जोड़ उसका मूलांक होता है. जैसे किसी माह की 18 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 9 होगा. मूलांक के आधार पर व्यक्ति की भविष्य और स्वभाव के बारे में आसानी से जा सकता है. आज हम जानेंगे मूलांक 6 के लोगों की स्वभाव और भविष्य के बारे में. किसी भी माह की 6, 15, 24 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 6 होता है. इस मूलांक के लोगों की पर्सनालिटी बहुत गजब की होती है. दूसरे लोग इन पर एकदम ही फिदा हो जाते हैं. आइए जानें इन लोगों के बारे में. 

शुक्र के प्रभाव से प्रभावित होते हैं ये लोग-

अंक शास्त्र के अनुसार मुलांक 6 के स्वामी ग्रह शुक्र है. शुक्र ग्रह सौंदर्य, रोमांस, आकर्षण, धन, भोतिक सुख का कारक ग्रह है. और इसी के चलते ये लोग बेहद आकर्षक होते हैं. बढ़ती उम्र के साथ-साथ ये लोग और ज्यादा आकर्षक होते जाते हैं. स्वभाव से काफी मजाकिया होते हैं. और दिल के साफ होते हैं. लोगों से पेश आने का अंदाज बिल्कुल अलग होता है और सामने वाला व्यक्ति इनके इसी स्वभाव पर फिदा हो जाता है. 

लग्जरी लाइफ के शौकीन-

मूलांक 6 के लोग लग्जरी लाइफ के शौकीन होते हैं. ये लोग काफी मेहनती और बुद्धिमानी होते हैं. इन्हें मंहगी चीजें ही पसंद आती हैं. इन्हीं शौक को पूरा करने के लिए कम उम्र से ही बड़े लक्ष्य पाने में लग जाते हैं. फिल्म, मीडिया, ग्लैमर, ज्वैलरी से जुड़े लोग अपने क्षेत्र में खूब सफलता पाते हैं. 

किस्मत में होता है खूब पैला बनते हैं करोड़पति-

अंक शास्त्र के अनुसार मूलांक 6 के लोग अपनी मेहनत और बुद्धिमानी के दम पर खूब धन कमाते हैं. जीवन में खासा धन इक्ट्ठा करते हैं. इन लोगों के लिए हल्का नीला, हल्का गुलाबी और सफेद रंग शुभ होता है.