News hindi tv

हजारों की छूट पर मिल रहा iPhone 15 Pro, कीमत जानकर आज ही कर देगें ऑर्डर

iPhone 15 Pro : हाल ही में आईफोन 15 Pro की कीमत को लेकर बड़ा अपडेट आया हैं। दरअसल, आज हम आईफोन लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। अगर आप भी हाल ही में अपने बजट के अनुसार आईफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं। तो आपको बता दें कि iPhone 15 Pro पर हज़ारों के डिस्काउंट दिया जा रहा हैं। तो ये सुनहरा मौका हाथ से न जाने दे़। जानिए कीमत...
 | 
हजारों की छूट पर मिल रहा iPhone 15 Pro, कीमत जानकर आज ही कर देगें ऑर्डर

NEWS HINDI TV, DELHI: iPhone 15 Pro जो कि Apple के सबसे अच्छे iPhones में से एक है। ये फोन काफी महंगा भी है, लेकिन Flipkart सेल में ये फोन सबसे कम कीमत पर बिक रहा है। फ्लिपकार्ट iPhone 15 Pro पर 6,901 रुपये की फ्लैट छूट और बैंक कार्ड के साथ 3,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट दे रहा है। यानी की टोटल डिस्काउंट का हिसाब लगाया जाएं तो आपको 9,901 रुपये फोन सस्ता मिल जाएगा। आइए iPhone 15 Pro से जुड़ी इस डील के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं

iPhone 15 Pro पर बेस्ट ऑफर्स


iPhone 15 Pro इस समय फ्लिपकार्ट पर 1,27,900 रुपये की रियायती कीमत पर बिक रहा है। याद दिला दें कि भारत में iPhone 15 Pro को 128GB वैरिएंट में पेश किया गया था। लेकिन एप्पल ने इसे 1,34,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था। ऐसे में ई-कॉमर्स वेबसाइट 7,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर दे रही है। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी है, पूरा डिस्काउंट मिलाने के बाद आप फोन को 1,24,900 रुपये में खरीद सकते हैं।


फिलहाल, यह हमे नहीं पता कि iPhone 15 Pro डील कब खत्म होगी। फ्लिपकार्ट अपने प्लेटफॉर्म पर मंथ-एंड मोबाइल्स फेस्ट की मेजबानी कर रहा है, जो 31 मार्च तक चलेगी। इसलिए, संभावना है कि iPhone 15 Pro पर ये डिस्काउंट ऑफर 31 मार्च तक खत्म हो सकता है।

iPhone 15 और iPhone 15 प्लस पर भी छूट

जिन लोगों का बजट कम है, वे iPhone 15 खरीदने पर विचार कर सकते हैं। इसका नीला रंग मॉडल फ्लिपकार्ट पर सबसे कम कीमत पर लिस्टेड है। iPhone 15 का नीला कलर वैरिएंट 65,999 रुपये में आ रहा है और काला या हरा खरीदने वाले लोगों को 66,999 रुपये खर्च करने होंगे। पिंक मॉडल की कीमत 67,999 रुपये है। इसी तरह, iPhone 15 Plus को 80,999 रुपये की रियायती कीमत पर खरीदा जा सकता है, इसे कंपनी ने 89,990 रुपये लॉन्च किया है। यह कीमत 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए है।