iPhone 14 और 15 पर मिल रही तगड़ी छूट, खरीदने में न करें देरी
NEWS HINDI TV, DELHI : iPhone की मांग कभी न घटने वाली मांग है। इस कंपनी के फोन के दुनिया भर के लोग दीवाने हैं। दुनिया की मशहूर फोन निर्माता कंपनी Apple हर साल अपना नया मॉडल पेश करती है। इस साल iPhone 16 भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च होने वाला है. इससे पहले अगर आप नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं और इस बात को लेकर परेशान हैं कि iPhone 14 खरीदें या iPhone 15? तो आइए आपको दोनों आईफोन पर मिलने वाले डिस्काउंट और ऑफर्स (iPhone 14,15 discount offer) के बारे में बताते हैं।
जान ले कब तक होगा आईफोन 16 लॉन्च?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि लॉन्च (iPhone 16 launch date) से पहले ही iPhone 16 की कई डीटेल्स लीक हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो Apple अपना नया मॉडल iPhone 16 सितंबर में लॉन्च कर सकता है। पिछले 3 सालों से कंपनी अपने नए मॉडल सितंबर के दूसरे हफ्ते में मंगलवार या बुधवार को लॉन्च करती रही है। ऐसे में उम्मीद है कि iPhone 16 को 10 सितंबर से 15 सितंबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है।
Apple iPhone 14 प्राइस डिस्काउंट ऑफर
अगर आप भी iPhone 14 खरीदना चाहते (iPhone 14 deal) हैं या फिर नया फोन खरीदने के लिए आपको बजट 60 हजार रुपये से कम का है, तो आप आईफोन 14 को खरीदने का सोच सकते हैं। ऑफर्स के माध्यम से आईफोन 14 को और भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज (Flipkart Big Saving Days Sale 2024) शुरू होने से पहले पर 128 GB वेरिएंट 15% छूट के साथ लिस्टेड है। इसकी कीमत पर सीधा 10901 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
बता दें कि iPhone 14 की कीमत 69,900 रुपये की जगह 58,999 रुपये (iPhone 14 price) है। बैंक ऑफर्स के अलावा अगर आप एक्सचेंज छूट को अप्लाई करते हैं तो आपको इस पर 48 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
हालांकि, इसके लिए फोन की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए और एक्सचेंज किया जा रहा फोन लेटेस्ट वेरिएंट में आना चाहिए। इसके बाद ही आप 58,999 रुपये के आईफोन 14 को 10,999 रुपये में खरीद (iPhone 14 discount offers) सकेंगे।
Apple iPhone 15 प्राइस डिस्काउंट
अगर आप भी iPhone 15 खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड इस फोन को आधी कीमत (iPhone 15 Price) पर खरीद सकते हैं. हालाँकि, इसके लिए आपके पास एक्सचेंज करने के लिए एक फ़ोन होना चाहिए जो अच्छी स्थिति में हो और नवीनतम मॉडल वेरिएंट में आता हो।
आपको जानकर हैरानी होगी कि आईफोन 15 का 128 जीबी वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 79,900 रुपये (iPhone 15 ki kimat) के बजाय 71,999 रुपये में उपलब्ध है। इस फोन पर आपको सीधे 5901 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। इसकी कीमत पर ज्यादा छूट पाने के लिए आप बैंक ऑफर भी अप्लाई कर सकते हैं. iPhone 15 पर 55,500 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप इस ऑफर का अप्लाई करने में पूरी तरह से सफल रहे तो आपके लिए आईफोन 15 की कीमत 16,499 रुपये हो (iPhone 15 discount offers) सकती है।