Gold Price : सोने के भाव में आया उछाल, जानिए आज के ताजा रेट

NEWS HINDI TV, DELHI: देश में शादी के सीजन के साथ सोने के भाव (sona ke bhav) में तेजी आने लगी है। देश के ज्यादातर बड़े शहरों में गोल्ड का रेट 63,000 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। 22 कैरेट गोल्ड का रेट 58000 रुपये पर है। गोल्ड की कीमतों (Gold Rate) में आज 350 स 450 रुपये तक की तेजी आई है। सिल्वर का रेट 76,000 रुपये पर है। यहां जानें देश के 12 शहरों में लेटेस्ट गोल्ड रेट..
दिल्ली में गोल्ड का आज का रेट:
दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत (22 carat gold price in delhi) 57,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। 24 कैरेट के लिए ग्राहकों को 62,820 रुपये प्रति 10 ग्राम चुकाने होंगे।
मुंबई में आज का गोल्ड का रेट:
मुंबई (Mumbai Gold Rate) में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 57,450 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 62,670 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
चेन्नई में आज का गोल्ड का रेट:
चेन्नई (Chennai sona price) में 22 कैरेट सोना 58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 63,270 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
सोने के भाव इन कारणों पर करते हैं निर्भर:
सोने की कीमत (gold price) काफी हद तक बाजार में सोने की डिमांड और सप्लाई के आधार पर तय होती है। सोने की मांग बढ़ेगी तो रेट भी बढ़ेगा। गोल्ड की सप्लाई बढ़ेगी तो दाम कम होगा। सोने की कीमत वैश्विक आर्थिक स्थितियों से भी प्रभावित होती है। उदाहरण के लिए यदि इंटरनेशनल इकॉनोमी खराब प्रदर्शन कर रही है, तो निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प गोल्ड में निवेश करेंगे। इससे सोने की कीमत बढ़ जाएगी।