News hindi tv

PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, ATM से पैसा निकलाने पर लगेगा GST

ATM Withdrawal : बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी अपडेट आया हैं। आपको बता दें कि चाहे सरकारी बैंक हो या फिर प्राइवेट बैंक सभी ने एटीएम से कैश निकासी पर चार्ज लेने के नियम बना रखे हैं। इसके लिए बैंकों ने एक लिमिट तय कर रखी है। इससे जुड़ा पूरा अपडेट जानने के लिए खबर को पूरा पढ़े।
 | 
PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, ATM से पैसा निकलाने पर लगेगा GST

NEWS HINDI TV, DELHI: अगर आपके खाते में पैसे नहीं हैं और एटीएम (ATM) का बार-बार इस्तेमाल करते हैं. अभी तक आपको इस पर कोई चार्ज नहीं देना पड़ता हैं तो आब सावधान हो जाइए. खाते में पैसे न होने पर आपको एटीएम का बार-बार इस्तेमाल करना भारी पड़ सकता है. इससे आपको काफी नुकसान हो सकता है. क्योंकि देश का सबसे बड़ा दूसरा सरकारी बैंक पीएनबी ग्राहकों के लिए नया नियम बनाने जा रहा है. जिसका बोझ सीधे आम लोगों की जेब पर पड़ेगा. आपके खाते में पर्याप्त पैसे न होने से एटीएम ट्रांजेक्शन पूरा नहीं होता है तो आपको नकद निकासी लेनदेन पर 10+ जीएसटी का चार्ज लेगा.

एटीएम (ATM) से पैसे निकालते समय आपका ट्रांजेक्शन असफल हो जाता है या पर्याप्त पैसे न होने से एटीएम ट्रांजेक्शन पूरा नहीं होता है तो आपको नकद निकासी लेनदेन पर 10+ जीएसटी चार्ज लगाने की तैयारी में है. यानि आपको खाते में अपर्याप्त धन के कारण असफल डोमेस्टिक एटीएम (ATM) नकद निकासी लेनदेन पर 10+जीएसटी देना होगा.

पीएनबी ने ग्राहकों (PNB customers) को मैसेज के जरिए जानकारी भी दी कि खाते में पर्याप्त फंड न होने पर एटीएम (ATM) के यूज करने पर एक मई से 10 रुपए + जीएसटी चार्ज लिया जाएगा.

पीएनबी कर रहा ये तैयारी:

बता दें कि बैंक डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड (Bank Debit Cards and Prepaid Cards) जारी करने के फीस और सालाना मेंटीनेंस फीस को बदलने की प्रक्रिया में है. अगर आप किसी भी सामान की खरीदारी करते समय पीओएस और डेबिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट करते हैं. और खाते में बैलेंस नहीं है और ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है. इस स्थिति में भी बैंक ई-कॉम लेनदेन पर पेनाल्टी लगाने की भी योजना बना रहा है.




ये हैं जरूरी बातें:-

  • पीएनबी डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड जारी करने और सालाना मेंटीनेंस चार्ज में बदलाव कर सकता है.
  • खाते में पर्याप्त पैसे न होने पर डेबिट कार्ड के माध्यम से किए गए PoS और e-Comm लेनदेन (घरेलू / अंतर्राष्ट्रीय) पर बैंक चार्ज वसूलना शुरू कर देगा.
  • अगर आपका कार्ड चोरी हो जाता है तो आपको कार्ड खोने या चोरी होने की स्थिति में तुरंत कार्ड को ब्लॉक या हॉटलिस्ट करना चाहिए.
  • कार्ड खोने की स्थिति में आप एसएमएस भेजकर (हॉटकार्ड नंबर) उदा. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 5126520000000013 से 5607040 पर मैसेज कर दें. इससे आपका कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा.
  • हेल्पलाइन कॉल सेंटर पर 24 घंटे टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 180 2222, 1800 103 2222 पर कॉल करके या पेड हेल्पलाइन नंबर 0120-2490000 के माध्यम से ग्राहक खाते संबंधी जानकारी ले सकते हैं.
  • पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से इमरजेंसी सेवाएं, डेबिट कार्ड हॉटलिस्टिंग, विकल्प पर जा सकते हैं.
  • पीएनबी वन में लॉग इन करके और डेबिट कार्ड, हॉटलिस्ट डेबिट कार्ड विकल्प पर जा सकते हैं.
  • एक बार हॉटलिस्ट किए जाने के बाद डेबिट कार्ड को डी-हॉटलिस्ट नहीं किया जा सकता है. इसके बाद आपको नया डेबिट कार्ड ही बनवाना पड़ेगा.

इस बात का रखें विशेष ध्यान:

पीएनबी वेबसाइट के मुताबिक, ग्राहक खाते/डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग/पासवर्ड/पिन नंबर/ओटीपी/ईमेल-आईडी की डिटेल के बारे में किसी को न बताएं. ऐसी जानकारी मांगने वाले ई-मेल/कॉल/एसएमएस से सावधान रहें. इनमें से किसी भी स्थिति में अपने पासवर्ड/पिन बदल दें. इससे आपके साथ कोई फ्रॉड नहीं कर पाएगा.