News hindi tv

Aaj Ka Rashifal 7 May : इन राशि वालों को करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी, जानिए आपना आज का शुभ राशिफल

Aaj Ka Rashifal 7 May 2024 : ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार आज के दिन आयुष्‍मान योग बन रहा है। और राशिफल के अनुसार इस योग से इन राशि वाले लोगों को करियर में बड़ी कामयाबी मिलेगी। और वृष राशि वालों को नई जिम्‍मेदारी मिल सकती है। तो सभी जातक जान लें अपना आज का (aaj ka rashifal) राशिफल... 
 | 
Aaj Ka Rashifal 7 May : इन राशि वालों को करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी, जानिए आपना आज का शुभ राशिफल

NEWS HINDI TV, DELHI : Horoscope Today 7 May 2024: मंगलवार, 07 मई को चंद्रमा मेष राशि में रहेगा। इस दिन आश्विन नक्षत्र रहेगा जो ऊर्जा देने का काम करता है। इसके साथ ही आज आयुष्मान योग भी है जो किए गए कार्यों में लंबे समय तक शुभ फल देता है। जानिए सभी 12 राशियों का राशिफल....

मेष - इस राशि के जिन लोगों ने नई नौकरी ज्वाइन की है, वे काम तेजी से सीखेंगे, काम में परिपक्वता आने से बॉस की गुड बुक्स में शामिल होने में मदद मिलेगी। कारोबारी अपने काम के प्रति समर्पित रहेंगे तो अपेक्षित मुनाफा कमाने में सफल रहेंगे. युवाओं को ध्यान रखना होगा कि वे दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप न करें. यदि पारिवारिक मामलों में कोई प्रतिकूल स्थिति है तो धैर्य और विवेक से उसे सुलझाने का प्रयास करें। अगर आप किसी भी तरह के तनाव में हैं या आपकी नींद पूरी नहीं हुई है तो गाड़ी न चलाएं क्योंकि दुर्घटना होने की आशंका है।

वृष - वृष राशि वालों को नए काम की जिम्मेदारी मिल सकती है, जिम्मेदारी को बोझ न समझें और योग्यता और क्षमता से पूरा करें. जो लोग बिल्डिंग मैटेरियल या कच्चे ईंधन का काम करते हैं उनके लिए आज का दिन लाभ देने वाला है. युवा वर्ग  को महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देने की जरूरत है. परिवार में कोई मांगलिक समारोह है तो उसके कार्यों की तैयारी जोरशोर से करते हुए नजर आ सकते हैं. उत्तम स्वास्थ्य के लिए परहेज और नियमित व्यायाम जरूर करें. 

मिथुन - फाइनेंस का काम करने वाले इस राशि के लोगों के लिए दिन अच्छे परिणाम देने वाला है. व्यापारिक कार्यों को लेकर आज दिन भर भागदौड़ बनी रहेगी. युवा वर्ग किसी भी मामले में सोच विचार कर निर्णय लें क्योंकि गलत निर्णय से मानसिक उलझन बढ़  सकती है. घर में यदि माता जी का स्वास्थ्य खराब रहता है तो उनका ध्यान रखें, उनके इलाज पर धन भी खर्च हो सकता है. मुंह या गले से जुड़ी समस्या हो सकती है इसलिए अलर्ट रहने की जरूरत है.

कर्क - कार्यस्थल पर काम को लेकर कर्क राशि वाले स्पष्टता रखें कि कब, क्या और कौन से काम करने है, यह बातें पहले ही सुनिश्चित कर लें जरूरत हो तो सूची तैयार कर लें. कारोबार से जुड़े लोगों के हाथ नए अवसर लगेंगे, इनका भरपूर लाभ लेने के लिए पहले से ही तैयार रहें यात्रा करने के लिए आज का दिन युवा वर्ग के लिए ठीक नहीं है. रिश्तेदारों से कुछ ऐसी बात हो सकती हैं, जिससे आपका मूड ऑफ हो सकता है. प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने की जरूरत है, इसके लिए पौष्टिक आहार लेने के साथ ही नियमित व्यायाम भी करना होगा. 

सिंह - इस राशि के लोगों को ऑफिस के कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करते हुए चलना होगा. बिजनेस में यदि पिछले कुछ समय से आर्थिक दिक्कत चल रही थी, तो पैसों से जुड़ी समस्या का समाधान ढूंढने में सफल होंगे. विद्यार्थी हों या युवा वर्ग, अपने अंदर तुलनात्मक और ईर्ष्या भाव लाने से बचना होगा नहीं तो आप अपने उद्देश्य से दूर होते चले जाएंगे. परिवार की खुशियों को ध्यान में रखते हुए कहीं घूमने या डिनर के लिए जा सकते हैं. किसी बात पर क्रोध आ रहा है तो भजन सुनें, या फिर उन कार्यों को करें जिनसे आपको खुशी मिलती हो.

कन्या - वर्कप्लेस में प्रोजेक्ट से जुड़ी समस्याएं आने से कन्या राशि के लोगों में निराशा और उदासी हो सकती है. व्यापारी वर्ग को बिजनेस विरोधियों को लेकर सतर्कता रखनी होगी, वो नुकसान पहुंचा सकते हैं. युवाओं की निजी जीवन की समस्याएं मित्रों के सहयोग से दूर होगी इसलिए निकटतम मित्रों के साथ समस्याएं शेयर करें. घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा, दिन अच्छे से बीतेगा जिससे मन को प्रसन्नता मिलेगी. डायबिटीज के पेशेंट को सेहत का ध्यान रखना है, सुबह कुछ देर टहले जरूर और यदि इंसुलिन लेते हैं तो उसकी मात्रा और समय का ध्यान रखना होगा. 

तुला - आज के दिन इस राशि के लोगों को कार्यस्थल पर मानसिक सुकून और शांति मेंटेन करने की जरूरत है, ऑफिस के झंझटों में न पड़ना ही ठीक रहेगा. बिजनेस में जो भी लेनदेन करें उसे मुंह जुबानी न करके लिखा पढ़ी के साथ करें, आगे चलकर कोई दिक्कत आ सकती है. ऐसे कपल्स जिनके बीच मनमुटाव चल रहा था, उनके लिए दिन शुभ है क्योंकि गलतफहमियों को टाटा बाय बाय कहने का समय आ गया है. पारिवारिक जिम्मेदारियां में उलझे हुए नजर आ सकते हैं, सूझबूझ के साथ समाधान निकालने का प्रयास करें. खानपान व अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें अन्यथा इसका असर सेहत पर पड़ेगा और वह खराब हो सकती है.

वृश्चिक - कार्यस्थल पर वृश्चिक राशि वालों को सभी लोगों के साथ मिलजुल कर काम करना होगा. बिजनेस करने वाले मार्केटिंग की फील्ड में किसी तरह की लापरवाही न दिखाएं नहीं तो नुकसान उठाना होगा. जिन विद्यार्थियों या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले लोगों का एग्जाम है वह बजरंगबली का ध्यान करके परीक्षा के लिए जाएं, सफलता मिलेगी. घर में पिता जी के साथ बातचीत करते समय सौम्य रहें और किसी तरह की उत्तेजना न व्यक्त करें. पेट में ऐंठन और दर्द की शिकायत हो सकती है. 

धनु - इस राशि के लोगों को टीमवर्क में काम करने का मौका मिलेगा, सबके साथ सामंजस्य बना कर काम करें. व्यापारी वर्ग दूसरों की बातों पर आंख मूंद कर भरोसा करने के बजाय विवेक का प्रयोग करें अन्यथा धोखा खाने में देर नहीं लगेगी. भाई बहनों के बीच किसी तरह की कहासुनी हो सकती है, यदि आप बड़े हैं तो फिर आपकी जिम्मेदारी है कि बात को बढ़ने देने से रोके. शो ऑफ करना महंगा पड़ सकता है, दिखावे बाजी में हमेशा  धन का नुकसान ही हुआ है.  माइंड डाइवर्ट करें और मौज मस्ती भी करें क्योंकि बहुत अधिक चिंतन मनन की आदत से डिप्रेशन की स्थिति भी हो सकते है. 

मकर - मकर राशि के लोगों को ऑफिशियल कार्यों के लिए दूसरे शहर में जाना पड़ सकता है, तैयारी करके रखिए. उधार दिए गए पैसों का मामला उलझ सकता है इसलिए बीच-बीच में व्यापारी वर्ग तगादा करते रहें. इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे युवा वर्ग एग्जाम पर फोकस करें, बातचीत कम पढ़ाई ज्यादा करें. परिवार के अहम मामलों में महत्वपूर्ण निर्णय लेने में बड़े बुजुर्गों की सलाह आपके लिए सहायक रहेगी. बालों से जुड़ी समस्या से परेशान हो सकते हैं, कोई अच्छा हर्बल शैम्पू इस्तेमाल करना चाहिए.

कुंभ - कार्यों को लेकर इस राशि वालों की बॉस और सीनियर्स के साथ बैठक हो सकती है. दुकान में निर्माण या रिपेयरिंग जैसे कार्यों को गति मिलेगी क्योंकि दुकान में टूट फूट का ग्राहकों पर विपरीत असर पड़ता है. पुरानी गलतियां रिपीट न हों, युवा वर्ग को इस बात का ध्यान रखना है. महिलाएं शॉपिंग करती हुई नजर आ सकती है. सेहत की बात करें तो  सर्वाइकल और स्पॉन्डिलाइटिस के दर्द से परेशान हो सकते हैं.

मीन - मीन राशि वाले प्रोफेशनल हो कर कार्य करें, ऑफिस में गपशप करें लेकिन इसकी वजह से कार्यों को इग्नोर नहीं करना है. व्यापार में कर्मचारियों का सहयोग मिलने से काम समय पर हो सकेंगे, इसके लिए उनकी तारीफ भी करें. नौकरी तलाश करने वाले लोगों को शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. घर पर रहते हुए पसंदीदा भोजन का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. नसों में खिंचाव और दर्द की समस्या बढ़ सकती है.

News Hub